संदिग्ध स्थिति में मिलीं दर्जनभर लड़कियां

बेतिया : छोटा रमना मार्केट के पूर्वोत्तर छोर पर देह व्यपार के संदिग्ध अड्डे को सीओ द्वारा पकड़े जाने के बाद भी कार्रवाई नहीं हो सकी. अंचल गार्ड व अन्य के साथ सीओ रघुवीर प्रसाद की छापेमारी के दौरान उक्त मकान में मिली करीब डेढ़ दर्जन लड़कियों व महिलाओं में अफरा तफरी मच गई. मुंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2019 1:05 AM

बेतिया : छोटा रमना मार्केट के पूर्वोत्तर छोर पर देह व्यपार के संदिग्ध अड्डे को सीओ द्वारा पकड़े जाने के बाद भी कार्रवाई नहीं हो सकी. अंचल गार्ड व अन्य के साथ सीओ रघुवीर प्रसाद की छापेमारी के दौरान उक्त मकान में मिली करीब डेढ़ दर्जन लड़कियों व महिलाओं में अफरा तफरी मच गई. मुंह ढक कर और तस्वीरें लेने से मना करते एक लड़की ने चिल्ला कर कहा कि मेरी शादी तय है. मेरी तस्वीर नहीं खींचिए. मुझे धोखे से लाया गया है. मैं बर्बाद हो जाऊंगी.

छपेमारी के दौरान शहीद पार्क की दीवाल फांद कर बाहर भागे दो तीन युवकों की जानकारी बाहर से तमाशा देख रहे लोगों ने दी. बाहर से गौशाला के शक्ल में दिखाई दे रहे इस बड़े मकान के गेट पर ही बने एक सेलनुमा कमरे में प्लास्टिक की बनी दर्री बिछी मिली. इसी कमरे में देसी शराब की कई खाली सिसियां ईंट में छुपाईं गईं थीं. इसी कमरे में दर्जनों उपयोग में लाये गए कंडोम फेंके मिले.
दीवाल में कांटी टँगे तीन पॉलिथिनों में भी यूज्ड कंडोम भरे मिले. यह सब देख कर भौचक बने सीओ ने कहा कि मार्केट के बीच देहव्यापार की मिल रही शिकायत सही साबित हुई है. उन्होंने कहा कि नगर थाना को फोन किया तो महिला आयोग के आने को ले व्यस्त होने की जानकारी देकर तत्काल आने से असमर्थता जाहिर होने से लौटने को मजबूर होना पड़ रहा है. जल्दी ही पूरी तैयारी के साथ कार्रवाई होगी.

Next Article

Exit mobile version