आरोपित दीनानाथ कुमार ने कोर्ट में किया सरेंडर
बेतिया : चलती गाड़ी में गैंगरेप मामले में नामजद आरोपी दीनानाथ कुमार ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है. इसकी पुष्टि पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने की है. उन्होंने बताया कि दीनानाथ की गिरफ्तारी के लिए लगातार उसके संभावित ठिकाने पर छापमारी की जा रही थी. पुलिस दबिश के कारण दीनानाथ ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर […]
बेतिया : चलती गाड़ी में गैंगरेप मामले में नामजद आरोपी दीनानाथ कुमार ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है. इसकी पुष्टि पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने की है. उन्होंने बताया कि दीनानाथ की गिरफ्तारी के लिए लगातार उसके संभावित ठिकाने पर छापमारी की जा रही थी.
पुलिस दबिश के कारण दीनानाथ ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है. उसे न्यायालय ने न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है. विदित हो कि पुलिस ने दबीश देते हुए शुक्रवार को हीं घटनाक्रम में प्रयुक्त स्कार्पियों को बरामद करते हुए उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया था. गिरफ्तार चालक जोकहा निवासी दीपक कुमार को भी न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है. उल्लेखनीय है कि गैंगरेप के मामले में अबतक चालक समेत छह लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं, जबकि एक ने न्यायालय ने आत्म समर्पण किया है.