चेन्नई में नरकटियागंज के दो और हैदराबाद में बेतिया के एक की मौत
नरकटियागंज के रखही घोबहा टोला के रहने वाले थे दोनों युवक मृतकों में बेतिया का भी युवक शामिल नरकटियागंज : चेन्नई में कार्यरत शिकारपुर थाना क्षेत्र के रखही गांव निवासी दो युवकों की मौत सड़क हादसे में हो गयी. मृतकों में रखही घबहा टोला निवासी जुल्फिकार अंसारी का पुत्र जिक्रुल्लाह 25 वर्ष, कलाम अंसारी को […]
नरकटियागंज के रखही घोबहा टोला के रहने वाले थे दोनों युवक
मृतकों में बेतिया का भी युवक शामिल
नरकटियागंज : चेन्नई में कार्यरत शिकारपुर थाना क्षेत्र के रखही गांव निवासी दो युवकों की मौत सड़क हादसे में हो गयी. मृतकों में रखही घबहा टोला निवासी जुल्फिकार अंसारी का पुत्र जिक्रुल्लाह 25 वर्ष, कलाम अंसारी को पुत्र मो. जिक्रुल्लाह 32 वर्ष शामिल है. वहीं इस हादसे में जुल्फिकार का भांजा और बेतिया बारी टोला निवासी मंजूर अंसारी 17 वर्ष शामिल है.
बताया जाता है कि तीनों चेन्नई स्थित अपने रूम से फैक्ट्री में काम करने के लिए जा रहे थे. जहां सड़क हादसे में तीनों की मौत हो गयी. घटना 25 सितंबर की बताई जा रही है. दोनों युवकों का अंतिम संस्कार शनिवार को रखही में कर दिया गया. इधर शुक्रवार की देर रात गांव में शव पहुंचते ही कोहराम मच गया. मुखिया प्रतिनिधि अरूण यादव व ग्रामीण तारिक ने बताया कि जिक्रुल्लाह चेन्नई में वेल्डर व मो. जिक्रुल्लाह इलेक्ट्रीशियन का काम करते थे.
इधर, लौरिया के युवक की हैदराबाद में सड़क हादसे में मौत : हैदराबाद में हुए सड़क हादसे में लौरिया के बगही बसविरया निवासी सफदर अली की मौत हो गयी है. शनिवार को उसे शव लौरिया पहुंचा. बताया गया कि सफदर हैदराबाद में मजदूरी का कार्य करता था.