बापू के सपनों को साकार कर रही है मोदी सरकार: राधामोहन

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर गांधीमय हुआ ऐतिहासिक चंपारण स्टेशन को मिली फस्ट यूज प्लास्टिक क्रशिंग व सफाई की यांत्रिक मशीन सप्तक्रांति के यात्रियों में रेलवे ने बांटी जुट थैला व गांधी दर्शन के पुस्तक मोतिहारी : पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद राधामोहन सिंह ने कहा कि काम से नाम मिलता है, केवल भाषण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2019 12:50 AM

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर गांधीमय हुआ ऐतिहासिक चंपारण

स्टेशन को मिली फस्ट यूज प्लास्टिक क्रशिंग व सफाई की यांत्रिक मशीन
सप्तक्रांति के यात्रियों में रेलवे ने बांटी जुट थैला व गांधी दर्शन के पुस्तक
मोतिहारी : पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद राधामोहन सिंह ने कहा कि काम से नाम मिलता है, केवल भाषण से नाम नहीं होता. आजादी के बाद देश में गांधी के सपना को साकार करने का काम नहीं हुआ. बापू के आदर्श भाषण तक सीमित रही. जो अब मोदी सरकार में साकार हो रहा है. वे बुधवार को बापू के 150वीं जयंती पर बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन से गांधी थीम ‘मोहन से महात्मा’ एलएचबी कोच से सुसज्जित सप्तक्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस को फ्लैग आउट के दौरान कही. फ्लैग आउट कर सप्तक्रांति एक्सप्रेस ट्रेन चंपारण से बापू का संदेश लेकर दिल्ली के लिए रवाना हुई.
इस दौरान रेलवे प्रशासन ने बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर सप्तक्रांति एक्सप्रेस के यात्रियों के बीच जूट की बनी थैला व गांधी दर्शन पुस्तक का वितरण किया. जयंती के अवसर पर बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर रेलवे प्रशासन की ओर से भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ. मौके पर सांसद श्री सिंह ने स्टेशन पर फस्ट यूज प्लास्टिक क्रशिंग मशीन व सफाई की यांत्रिक मशीनरी का उद्घाटन एवं स्टेशन परिसर में बापू के संदेश से जुड़े शिलालेख का लोकार्पण किया. सांसद सिंह ने कहा कि पूर्व की सरकार पॉलीटिकल बजट बनाती थी. चुनाव आने पर वोट के लिए रेल योजनाओं का घोषणा की जाती. ऐसे कई योजनाएं अब भी अधुरे हैं, जिसका शिलान्यास तो हुआ लेकिन योजनाएं धरातल पर नहीं उतर सकी. लेकिन अब शिलान्यास ही नहीं उद्घाटन भी हो रहा है. उन्होंने कहा कि आजादी के 70 साल में देश में महज 20 प्रतिशत घर में ही शौचालय की व्यवस्था थी.
सांसद श्री सिंह ने कहा कि बापू से जुड़े पीपराकोठी के चंद्रहीया गांधी स्मारक को करोड़ों की लागत से विकसित किया गया है. इसकी साथ ही ओलहा कोठी, तुरकौलिया कोठी, तेलहरा कोठी सहित मोतिहारी रेलवे स्टेशन, जिला परिसद कार्यालय, गांधी स्मारक आदि जगहों पर बापू से जुड़े गतिविधियों की शकलालेख लगायी जायेगी. वहीं बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर 24 गुणा सात दिन रेल यात्रियों को मुफ्त चिकित्सा सुविधाएं मिलेगी. मोतिहारी लायंस क्लब व लायंस क्लब कपल के संयुक्त प्रयास से रेल यात्रियों को चिकित्सीय सुविधा मुहैया कराया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version