नाम जोड़ने को ले कर्मियों पर मनमानी का आरोप, प्रदर्शन

कहा, बेवजह किया जा रहा परेशान बेतिया :पैक्स की मतदाता सूची में नाम जोड़ने में हो रही मनमानी के खिलाफ ग्रामीणों आक्रोश फूट पड़ा. बानुछापर स्थित डीसीओ कार्यालय में विभिन्न प्रखंडों से पहुंचे दर्जनों ग्रामीणों ने गुरुवार को जम कर हंगामा किया. इस दौरान डीसीओ कार्यालय में थोड़ी देर के लिए अफरा तफरी का महौल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2019 12:53 AM

कहा, बेवजह किया जा रहा परेशान

बेतिया :पैक्स की मतदाता सूची में नाम जोड़ने में हो रही मनमानी के खिलाफ ग्रामीणों आक्रोश फूट पड़ा. बानुछापर स्थित डीसीओ कार्यालय में विभिन्न प्रखंडों से पहुंचे दर्जनों ग्रामीणों ने गुरुवार को जम कर हंगामा किया. इस दौरान डीसीओ कार्यालय में थोड़ी देर के लिए अफरा तफरी का महौल बना रहा. आक्रोशित ग्रामीणों ने मनमानी के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिये.
आक्रोशित ग्रामीणों का आरोप था कि डीसीओ कार्यालय में कर्मियों की मनमानी चरम पर है. नाम जोड़ने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया होने के उपरांत भी कार्यालय कर्मियों द्वारा बेवजह परेशान किया जा रहा है. तरह-तरह का कागजात की मांग कर मनमानी की जा रही है. कभी जिला मुख्यालय बुलाया जा रहा है तो कभी प्रखंड कार्यालय में बुलाया जा रहा है. ग्रामीणों का कहना था कि पंचायत स्तर पर ही शिविर लगाकर आवेदन लिया जाये.
योगापट्टी के ढढवा पंचायत के राजुकुमार, हथिया के राजेश प्रसाद, सिसवा भूमिहार के राजा प्रताप गुप्ता, भवानीपुर के लालबाबु चौधरी, हरिकेश प्रसाद, मुन्नी देवी, बगही बघंबरपुर के कन्हैया लाल प्रसाद, सेनुवरिया के कृष्णनंदन गुप्ता, बैरिया बैजुआ के राधेश्याम यादव, देव यादव, रिंकु देवी समेत दर्जनों ग्रामीणों ने डीसीओ पर आरोप लगाते हुए बताया कि पैक्स अध्यक्षों के मिलीभगत से आमजनता को परेशान किया जा रहा है.
ताकि मनमानी ढंग से नाम जोड़ा जा सके. आपति लेने में भी मनमानी की जा रही है. कई बार डीसीओ व बीसीओ कार्यालय में कई बार आपति जमा किया जा चुका है फिर भी दुबारा सभी को जिला मुख्यालय स्थित कार्यालय में जमा कराने का दबाव बनाया जा रहा है. इधर डीसीओ मिथिलेश कुमार ने बताया कि आरोप बेबुनियाद है. हाइकोर्ट व विभाग के आदेशके आलोक में ही सभी कार्य सुचारु ढंग से संपादित हो रही है. किसी को परेशानकरने की मंशा नहीं है.

Next Article

Exit mobile version