मझौलिया में नवविवाहिता को जिंदा जला कर मार डाला

बेतिया : मझौलिया थाना क्षेत्र के महनागनी में नवविवाहिता सुधा देवी(20) को जिंदा जला कर मार डाला गया है. सुधा की हत्या दहेज की मांग को लेकर की गई है या किसी और वजह से मारा गया है. यह स्पष्ट नहीं हो सका है. मेडिकल कॉलेज में सुधा की मां मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिनुवलिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2019 1:47 AM

बेतिया : मझौलिया थाना क्षेत्र के महनागनी में नवविवाहिता सुधा देवी(20) को जिंदा जला कर मार डाला गया है. सुधा की हत्या दहेज की मांग को लेकर की गई है या किसी और वजह से मारा गया है. यह स्पष्ट नहीं हो सका है. मेडिकल कॉलेज में सुधा की मां मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिनुवलिया की चंद्रावती देवी के बयान के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. सुधा के ससुराल वाले फरार बताये जा रहे हैं. पुलिस उनकी गिरफ्तारी में जुट गयी है.

चंद्रावती देवी ने पुलिस को बताया कि सुधा की शादी मझौलिया के महनागनी निवासी फेकू साह के साथ की थी. मंगलवार को उनके बेटी के ससुराल के गांव से फोन आया कि उनकी बेटी को जला कर मार दिया गया है. जब वह अपने बेटी के ससुराल पहुंची तो वह झुलसे अवस्था में छटपटा रही थी. उसे तुरंत इलाज के लिए बेतिया के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन लगातार स्थिति को बिगड़ता देखकर उसे जीएमसीएच रेफर कर दिया गया.

बुधवार की रात से सुधा का इलाज जीएमसीएच में चला रहा था. वह 95 फीसदी झुलस चुकी थी. इलाज के दौरान शुक्रवार की सुबह सुधा की मौत हो गई. मां ने बेटी के ससुराल वालों पर बेटी को जलाकर मारने की बात की. थानाध्यक्ष शशिभूषण ठाकुर ने बताया कि सुधा की मां का बयान दर्ज कर मझौलिया थाने को भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version