जंगली जानवरों के अंगों के साथ तस्कर पकड़ाया, जेल

गौनाहा : वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना क्षेत्र से वनकर्मियों ने भालू के पीत एवं तेंदुआ की खोंपड़ी व अन्य अंगों के साथ एक वन तस्कर को गिरफ्तार करने में कामयाबी पायी है. इसकी पुष्टि मंगुराहा वन क्षेत्र के वनों के क्षेत्र पदाधिकारी सुनील कुमार पांडेय ने की. उन्होंने बताया कि वनों के भ्रमण में जानकारी मिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2019 1:03 AM

गौनाहा : वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना क्षेत्र से वनकर्मियों ने भालू के पीत एवं तेंदुआ की खोंपड़ी व अन्य अंगों के साथ एक वन तस्कर को गिरफ्तार करने में कामयाबी पायी है. इसकी पुष्टि मंगुराहा वन क्षेत्र के वनों के क्षेत्र पदाधिकारी सुनील कुमार पांडेय ने की.

उन्होंने बताया कि वनों के भ्रमण में जानकारी मिल रही थी कि मंगुराहा वन क्षेत्र एवं वीटीआर के अन्य क्षेत्र में वन तस्कर सक्रिय हैं. वन तस्करों द्वारा भालू की हत्या कर उनके कीमती अंगों को निकाल लिया जा रहा है और इसकी तस्करी कर रहे हैं. सूचना के आधार पर वन क्षेत्र में गहन सर्तकता बरती गयी. वनकर्मियों के सहयोग से वन तस्कर को पकड़ने के लिए चप्पे-चप्पे पर नजर लगायी गयी.

इसी दौरान शुक्रवार को जमुनिया प्रेमनगर चेकपोस्ट के पास एक संदिग्ध दिखायी दिया. इसकी तलाशी लिये जाने पर उसके पास से भालू का पीत, तेंदुआ की हड्डी व खोंपड़ी बरामद किया गया. सामानों की बारामदगी होते ही वन तस्कर को कब्जे में ले लिया गया. उसकी पहचान सहोदरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव निवासी अमर ठाकुर के पुत्र विश्वनाथ ठाकुर के रूप में की गयी है.
रेंजर ने बताया कि तस्कर के पास से बरामद भालू का पीत, तेंदुआ की हड्डी व खोपड़ी को जब्त कर लिया गया है. साथ ही साथ तस्कर को वन अधिनियमों के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है. टीम में फॉरेस्टर प्रमोद चौधरी, वनरक्षी अनमोल मंगल के अलावा अन्य वनकर्मी सहित एसएसबी के जवान मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version