बच्ची की मौत के बाद आंगनबाड़ी केंद्र में तोड़फोड, पुलिस से धक्का-मुक्की

दलसिंहसराय : प्रखंड के केवटा आंगनबाड़ी केंद्र पर पढ़ने गई एक चार बच्ची की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी. आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने केंद्र की सेविका पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए केंद्र में जमकर तोड़फोड़ की. दलसिंहसराय-विद्यापतिनगर सड़क को केवटा आंबेडकर विद्यालय के पास जाम कर दिया. पुलिस जाम छुड़वाने पहुंची, तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2019 12:55 AM

दलसिंहसराय : प्रखंड के केवटा आंगनबाड़ी केंद्र पर पढ़ने गई एक चार बच्ची की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी. आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने केंद्र की सेविका पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए केंद्र में जमकर तोड़फोड़ की. दलसिंहसराय-विद्यापतिनगर सड़क को केवटा आंबेडकर विद्यालय के पास जाम कर दिया.

पुलिस जाम छुड़वाने पहुंची, तो ग्रामीणों ने आला अधिकारियों को बुलाने की बात करते हुए उनके साथ धक्का-मुक्की की. जानकारी के अनुसार केवटा गांव के वार्ड संख्या 4 निवासी विश्वनाथ राय की चार वर्षीय पुत्री प्रियंका कुमारी ऊर्फ मोनी कुमारी पास के ही बासबारी टोल स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 120 में बुधवार को पढ़ने गयी थी. वह अचानक बेहोश हो गयी. जिसे सेविका अनिता देवी और सहायिका रीता कुमारी इलाज के लिए ग्रामीणों के सहयोग से अस्पताल ले गयी.
जहां चिकित्सक ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. बच्ची की मौत की खबर फैलते हुए परिजनों के साथ ग्रामीण आक्रोशित हो गये. आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर आंगनबाड़ी केंद्र में तोड़फोड़ की. ग्रामीणों के अनुसार आंगनबाड़ी केंद्र में 80 बच्चे पढ़ते हैं.
आरोप है कि सेविका व सहायिका खराब खाना बच्चे को खिलाती हैं, जिसकी वज़ह से बच्ची की मौत हो गयी. इधर, सड़क जाम की सूचना पर पहुंचे बीडीओ बीरेन्द्र कुमार सिंह और सीओ अमरनाथ चौधरी की पहल पर सड़क जाम समाप्त हुआ. पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया है. बीडीओ ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version