बेतिया में बड़ी वारदात की साजिश नाकाम, 11 बदमाश पकड़े गये
बेतिया : जिले में बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की साजिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया है. बगहा व बेतिया पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर बगहा से 11 शातिरों को गिरफ्तार किया है. इनमें तीन शूटर बताये जा रहे हैं. उन्हें बाहर से बुलाया गया था. फिलहाल यह सभी बगहा में […]
बेतिया : जिले में बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की साजिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया है. बगहा व बेतिया पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर बगहा से 11 शातिरों को गिरफ्तार किया है. इनमें तीन शूटर बताये जा रहे हैं.
उन्हें बाहर से बुलाया गया था. फिलहाल यह सभी बगहा में किराये के मकान में रह रहे थे. इन अपराधियों के पास से चार पिस्तौल, दो दर्जन कारतूस, मैगजीन, सेलफोन आदि मिलने की जानकारी मिल रही है. गिरफ्तार शातिरों से बेतिया, बगहा व मोतिहारी तीनों जिलों की पुलिस पूछताछ में जुटी है. ये अपराधी शहर के मारवाड़ी टोला स्थित एक मकान को किराये पर लेकर रह रहे थे.
वारदात को अंजाम देने के लिए योजना बनाने की सूचना पर बेतिया व बगहा पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. हालांकि अपराधियों को इसकी भनक लग जाने से केवल बिखरा हुआ खाना पुलिस को मिला. इसके बाद पुलिस सभी बाहर निकलने वाले रास्तों को बंद कर दिया.
इसी दौरान अपराधियों की बगहा वार्ड नंबर 28 के हनुमानगढ़ी इलाके में होने की सूचना मिली. पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों से इन अपराधियों को पकड़ने में सफलता पायी. पुलिस की पकड़ में आये शूटरों से मिली जानकारी पर और जगहों पर भी छापेमारी की गयी. इसमें कुल 10 लोगों के गिरफ्तार किये जाने की सूचना है. पकड़े गये पांच अपराधियों को बेतिया पुलिस अपने साथ लेकर आयी.
मुफस्सिल थाने में रखकर उनसे पूछताछ की जा रही है. रविवार की शाम मोतिहारी पुलिस के भी इन अपराधियों से पूछताछ करने को लेकर बेतिया पहुंचने की सूचना है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार अपराधियों पर मोतिहारी में भी कई मामले दर्ज हैं. पुलिस इस मामले को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं बता रही है.