जीएमसीएच में गर्भवती महिला का इलाज जारी
बेतिया : गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल के मेडिसिन वार्ड में तीन दिनों से छह माह की गर्भवती एक अज्ञात महिला का इलाज जारी है. महिला को लोगों ने गंभीर बीमारी के कारण अस्पताल में लाकर भर्ती करा दिया था. लेकिन अभी तक महिला की पहचान नहीं हो सकी है. अस्पताल कर्मचारियों का कहना है […]
बेतिया : गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल के मेडिसिन वार्ड में तीन दिनों से छह माह की गर्भवती एक अज्ञात महिला का इलाज जारी है. महिला को लोगों ने गंभीर बीमारी के कारण अस्पताल में लाकर भर्ती करा दिया था. लेकिन अभी तक महिला की पहचान नहीं हो सकी है. अस्पताल कर्मचारियों का कहना है कि महिला को गंभीर बीमारी है.
साथ ही महिला छह माह की गर्भवती भी है. परिजन के नहीं रहने के कारण महिला की देखभाल करने वाला कोई भी नहीं है. अस्पताल अधीक्षक डॉ डीके सिंह ने बताया कि महिला की पहचान के लिए नगर पुलिस को सूचना दे दी गयी है. लेकिन अभी तीन रोज में महिला की पहचान नहीं हो सकी है. बेहोश होने के कारण महिला अपनी पहचान नहीं बता पा रही है. उन्होंने बताया कि महिला के इलाज में किसी प्रकार से कोताही नहीं हो, इसके लिए कर्मचारियों को निर्देश दे दिया गया है.