किसी भी केंद्र पर बच्चों को नहीं मिलता अंडा, उपस्थिति भी कम

टेक होम राशन वितरण में गड़बड़ी उजागर आंगनबाड़ी केंद्रों की सुधर नहीं रही हालत नौतन/जगदीशपुर : नौतन प्रखंड के ग्राम पंचायत राज मंगलपुर गुदरिया सहित अन्य पंचायतों में नियमानुसार आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन नहीं हो रहा है. मंगलवार को टेक होम राशन जांच के लिए गठित जिला स्तरीय टीम ने क्षेत्र में दौरा कर राशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2019 1:19 AM

टेक होम राशन वितरण में गड़बड़ी उजागर

आंगनबाड़ी केंद्रों की सुधर नहीं रही हालत
नौतन/जगदीशपुर : नौतन प्रखंड के ग्राम पंचायत राज मंगलपुर गुदरिया सहित अन्य पंचायतों में नियमानुसार आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन नहीं हो रहा है. मंगलवार को टेक होम राशन जांच के लिए गठित जिला स्तरीय टीम ने क्षेत्र में दौरा कर राशन वितरण करने का जायजा लिया. इस दौरान अधिकांश केंद्रों पर बच्चों को अंडा नहीं मिलने की शिकायत मिली.
अधिकांश केंद्रों पर बच्चों की उपस्थिति कम पायी गयी. प्रखंड कल्याण पदाधिकारी दिवेश दिवाकर के नेतृत्व में केंद्र संख्या 151, 153, 154, 155, और 149 की जांच की गयी. कई केंद्रों पर कम राशन वितरण होते पाया गया. साथ ही केंद्र से सेविका भी गायब पायी गयी. जांच करने पहुंचे कल्याण पदाधिकारी दिवेश दिवाकर ने कहा कि एक केंद्र पर तीन से चार बच्चों की उपस्थिति देखने को मिला.
केंद्रों की लचर व्यवस्था को देख अधिकारी ने असंतोष जाहिर किया. कहा कि पूरे प्रखंड में अगर केंद्रों को बारीकी से जांच की जाय तो बहुत गड़बड़ी उजागर हो सकती है. इस बाबत जांचकर्ता टीम ने डीएम को प्रतिवेदन सौंप कार्रवाई करने की बात कही है. इधर बीडीओ शैलेन्द्र कुमार सिंह ने पूर्वी नौतन पंचायत में कई आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच किया.

Next Article

Exit mobile version