बेतिया : बगहा के एक बस मालिक गिरफ्तार हो सकते हैं. उन्होंने टैक्स जमा नहीं किया है. बार – बार चेतावनी देने के बावजूद टैक्स जमा नहीं करने वाले बस मालिक को गिरफ्तार करने का आदेश डीएम ने शुक्रवार को समीक्षा बैठक में एसपी बगहा को दी.
बैठक भूमि विवाद निराकरण अधिनियम अंतर्गत निष्पादित मामलों की समीक्षा की थी. बैठक में डीएम ने विधि व्यवस्था, सार्वजनिक स्थान एवं धार्मिक संरचना के निर्माण आदि की भी समीक्षा की.
बैठक में डीएम ने कहा कि कब्रिस्तानों की घेराबंदी में अनावश्यक विलंब नहीं किया जाये. जिले के सभी कब्रिस्तानों की घेराबंदी होनी है. जिन कब्रिस्तानों की घेराबंदी नहीं हुई है, उसके भूमि आदि का सीमांकन कर अविलंब प्रस्ताव भेजे. ताकि ससमय कब्रिस्तान की घेराबंदी करायी जा सके.
डीएम ने कहा भूमि विवाद के मामलों के त्वरित निष्पादित नहीं होने से जिले में विधि व्यवस्था की गंभीर समस्या उत्पन्न होती है. ऐसे में एसडीएम और भूमि सुधार उप समाहर्ता भूमि विवाद के मामलों के निष्पादन में विलंब नहीं करें.
* कैंप कर निबटाएं
भूमि विवाद समेत अन्य मामले में पुलिस 107 की कार्रवाई करती है. पर, कार्रवाई का ससमय निबटारा नहीं होता है. विवाद बढ़ जाते हैं. ऐसे में डीएम ने निर्देश दिया कि एसडीएम अपने स्तर से कैंप कर 107 की कार्रवाई की सुनवाई करें. डीएम ने कहा कि भूमि विवाद के मामले में भूमि सुधार उप समाहर्ता के आदेश का अनुपालन जिले के सभी थानेदार करें.
* समर्पित करें आरोप पत्र
समीक्षा बैठक में डीएम ने एससी- एसटी मामलों की समीक्षा की. ज्ञात हुआ कि कई मामले लंबित हैं. डीएम ने निर्देश दिया कि अविलंब एससी- एसटी के लंबित मामलों में आरोप पत्र समर्पित किया जाये. बैठक में उपस्थित एसपी को निर्देश दिया कि एक सप्ताह में लंबित चल रहे एससी- एसटी के मामलों में कार्रवाई की जाये और आरोप पत्र समर्पित हो. बैठक में एसडीएम बगहा अनिमेष कुमार पराशर, एसपी बगहा सुनील कुमार, एसडीएम नरकटियागंज विजय कुमार पांडेय समेत अन्य उपस्थित थे.
* टास्क फोर्स की बैठक
डीएम ने टास्क फोर्स की बैठक की. बैठक में आपूर्ति व्यवस्था को पारदर्शी बनाने का निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि लाभार्थियों को ससमय राशन और केरोसिन मिलना चाहिए. इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी.
कई बार ऐसी शिकायतें मिलती हैं कि डीलर राशन व केरोसिन का उठाव किया ओर लाभार्थियों में वितरण करने के बजाय कालाबाजारी में बेच दिया. ऐसी शिकायत मिली तो संबंधित प्रखंड के आपूर्ति अधिकारी दंडित किये जायेंगे. डीएम ने गोदाम में खाद्यान्न की आपूर्ति की समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश दिये. धान अधिप्राप्ति की भी समीक्षा की.
* डीलर को मिला लाइसेंस
अनुकंपा के आधार पर प्राप्त आवेदनों की समीक्षा डीएम ने की. दो आवेदकों को जनवितरण का लाइसेंस देने की अनुमति दी. जबकि दो अन्य आवेदकों के दावे को खारिज कर दिया. बैठक में जिले के आपूर्ति विभाग से जुड़े अधिकारी मौजूद थे.