बैंककर्मी से 42 लाख वसूलने व मकान लिखवाने के लिए धमकाने का आरोप

शहर के कमलनाथनगर का है मामला, कमेटी संचालकों के खिलाफ केस दर्ज बेतिया : अवैध रूप से चल रहे एक कमेटी में पैसे लगाने और ज्यादा कमाने की चाहत ने शहर के कमलनाथनगर निवासी ग्रामीण बैंक कर्मी देवानंद साह को संकट में डाल दिया है. कमेटी खेलने वाले दस लोगों पर बैंक कर्मी ने नगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2019 1:25 AM

शहर के कमलनाथनगर का है मामला, कमेटी संचालकों के खिलाफ केस दर्ज

बेतिया : अवैध रूप से चल रहे एक कमेटी में पैसे लगाने और ज्यादा कमाने की चाहत ने शहर के कमलनाथनगर निवासी ग्रामीण बैंक कर्मी देवानंद साह को संकट में डाल दिया है. कमेटी खेलने वाले दस लोगों पर बैंक कर्मी ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने आरोप लगाया है कि सभी ने मिलकर अलग-अलग चेक के माध्यम से 42 लाख रुपये वसूल लिये हैं. रंगदारी के रूप में दस लाख रुपये की मांग की. नहीं देने के बाद जबरन घर हड़पने चले आये. बात नहीं मानने पर पत्नी, बच्चे समेत उसे भी मार देने की धमकी दी है.
पुलिस को दिये अपने आवेदन में बैंक कर्मी देवानंद साह ने आरोप लगाया है कि 13 अक्तूबर को उनके घर पर नंदकिशोर महतो, विजय गुप्ता, राजेश प्रसाद, अरविंद ओझा, विजय कुमार अंकित, पवन कुमार तिवारी, चंद्रशेखर त्यागी, दिपेश कुमार वर्णवाल, अशोक गुप्ता व मदन प्रसाद पांच अन्य अज्ञात लोगों को लेकर पिस्तौल के साथ घर पर आये. पिस्तौल के बल पर घर वालों को डराते हुए रंगदारी के दस लाख रुपये नहीं देने को लेकर गाली-गलौज करने लगे. फिर गर्दन पर बंदूक रखकर घर के सभी कमरों का ताला तोड़कर अपने साथ लाया हुआ ताला लगा दिया.
उन्होंने कहा है कि सभी लोग कमेटी खेलते हैं और लोभ देकर मुझे भी कमेटी में शामिल कर दिया और चेक पर हस्ताक्षर करा-करा कर 42 लाख रुपये ले लिये. इसके अलावा स्टांप पेपर पर पत्नी से जबरन घर लिखवाने का दबाव बनाने लगे. शोरगुल करने के बाद आरोपी घर हस्तानांतरित कर देने को कहने लगे. ऐसा नहीं करने पर पत्नी व बच्चे को जान से मारने व थाने में शिकायत करने पर गोली मार देने की धमकी देकर चले गये.
बैंक कर्मी ने दूसरे घर पर भी ताला तोड़देने व घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया है. घटना को लेकर बाद में लोगों ने पंचायती कर हल निकालने को कहा. लेकिन पंचों ने यह कहते हुए हाथ खड़े कर दिये कि खतरनाक लोगों के खिलाफ पंचायती नहीं करेंगे. इसके बाद थाने में गुहार लगाने की बात कही है.

Next Article

Exit mobile version