चोरों ने दो दुकानों से उड़ायी लाखों की संपत्ति

योगापट्टी : थाना क्षेत्र के चमैनिया बाजार स्थित दो दुकान सहित एक घर से अज्ञात चोरों ने लाखों की संपत्ति की चोरी की कर ली है. यह घटना मंगलवार की रात्रि की बतायी गयी है. ग्रामीणों की सूचना पर योगापट्टी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी है. लेकिन इन चोरियों के मामले में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2019 12:40 AM

योगापट्टी : थाना क्षेत्र के चमैनिया बाजार स्थित दो दुकान सहित एक घर से अज्ञात चोरों ने लाखों की संपत्ति की चोरी की कर ली है. यह घटना मंगलवार की रात्रि की बतायी गयी है. ग्रामीणों की सूचना पर योगापट्टी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी है. लेकिन इन चोरियों के मामले में किसी तरह की गिरफ्तारी व बरामदगी की सूचना नहीं है.

जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात्रि चमैनिया बाजार स्थित विनोद गुप्ता के घर से पानी का मोटर पंप, पप्पू गुप्ता की दुकान से घरेलू गैस सिलेंडर और दुकान की गला से हजारों रुपये नगद तथा मनोज महतो की दुकान से एक जेनरेटर, लोहा कटर, बेल्डिंग मशीन, ड्रील मशीन सहित हजारों रुपये नगद की चोरी की गयी है. इस बाबत थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा ने बताया कि घटना की जानकारी उनको फोन पर मिली है. घटनाओं की तहकीकात में पुलिस जुटी है. हालांकि पीड़ित लोगों ने लिखित आवेदन थाने में नहीं दिया है.

बाक्स की खबर : दर्जनों घरों में हो चुकी है चोरी, पुलिस की सुस्ती से घटनायें लगातार जारी

चमैनिया बाजार में चोरी की यह कोई पहली घटना नहीं है. अब तक दर्जनों घरों में चोरियां हो चुकी हैं. ग्रामीणों व दुकानदारों का आरोप है कि घटनाओं के बाद चोरों को पकड़ने में पुलिस की विफलता से चोरियां लगातार जारी हैं. इसके पूर्व भी बाजार में से गुलबहार अंसारी के पेटी दुकान से दस पेटी, रामेश्वर राम के घर से दो साइकिल, गैस सिलेंडर, पालतू बकरा, बासदेव महतो के घर से दो सीलिंग फैन, चावल रामजी राम के घर से मोटर मुकेश राम के घर से गहना कपड़ा, राकेश शर्मा की दुकान से मोटरसाइकिल, टायर टीयूर, मोबिल, पिंकू गुप्ता के दुकान से जनरेटर का मोटर चारी की गयी है. इसी तरह राकेश गुप्ता घर से पानी का मोटर पंप, विनोद गुप्ता के घर से पानी का मोटर पंप, पिपरा कचहरी टोला के नन्दकिशोर साह का पंप सेट की चोरी अज्ञात चोरों द्वारा कर लिया गया है.

महीनों पूर्व जगीरहा पिपरा गांव में भी चोरी की घटना हुई. ग्रामीणों के अनुसार प्रेमचंद प्रसाद के घर से पानी का मोटर पंप व गैस सिलेंडर, ओमप्रकाश प्रसाद घर से साइकिल, पानी का मोटर पंप, मनोज प्रसाद के ट्रैक्टर की बैट्री आदि की चोरी की गयी थी. लगातार चोरी की घटनाओं से इस क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है. जबकि अभी तक किसी चोर गिरोह तक पहुंचने में पुलिस विफल साबित हुई है.

Next Article

Exit mobile version