21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिकारियों ने छठ घाटों का किया निरीक्षण

बगहा : लोक आस्था का महापर्व छठ के लिए अनुमंडल क्षेत्र में अवस्थित घाट सज धज कर पूरी तरह से तैयार हो गये हैं. बगहा, रामनगर, गंडक पार पिपरासी, भितहा, ठकराहा, मधुबनी समेत चौतरवा, हरनाटांड़, सेमरा, वाल्मीकिनगर आदि में घाटों की साफ सफाई तथा तमाम इंतजाम पर खुद प्रशासन की नजर है. सुरक्षा के भी […]

बगहा : लोक आस्था का महापर्व छठ के लिए अनुमंडल क्षेत्र में अवस्थित घाट सज धज कर पूरी तरह से तैयार हो गये हैं. बगहा, रामनगर, गंडक पार पिपरासी, भितहा, ठकराहा, मधुबनी समेत चौतरवा, हरनाटांड़, सेमरा, वाल्मीकिनगर आदि में घाटों की साफ सफाई तथा तमाम इंतजाम पर खुद प्रशासन की नजर है. सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.

एसडीएम विशाल राज ने बताया कि लोक आस्था के इस महापर्व में प्रशासन की तैयारियों पर विशेष नजर है. शहर से लेकर गांव तक छठ घाटों की निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल और दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सुरक्षा में कोई चूक नहीं हो इसका ख्याल रखा गया है. इस महापर्व में जनप्रतिनिधियों की भी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करायी गयी है. नगर निकाय क्षेत्र में नगर पार्षद भी घाटों की व्यवस्था के देख रेख में लगे हैं. प्रत्येक घाट पर 20-20 स्वयं सेवक तैनात किये गये हैं. ये स्वयंसेवक व्रतियों के मदद के तैयार रहेंगे. वहीं घाटों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बलों की तैनाती की गयी है.
व्रतियों के घर बनी रसिआव रोटी : लोक आस्था के इस पर्व में शुक्रवार की शाम में श्रद्धा भक्ति के साथ व्रतियों ने पूजा के लिए प्रसाद बनाया. रात में खरना के लिए रसिआव रोटी बना और आस पड़ोस के लोगों को आमंत्रित किया गया. पं. नीरज मिश्रा ने बताया कि खरना के रसिआव रोटी का छठ पर्व में अद्भुत महत्व है. व्रतियों के हाथ से मिला यह प्रसाद दुखों से मुक्ति दिलाता है. घर परिवार में सुख समृद्धि की वास होती है. इस पर्व में गुड़ से बना रसिआव और घी लगा रोटी का विशेष महत्व है.
घाटों पर रहेगी मेडिकल टीम : अनुमंडल क्षेत्र के घाटों में अतिसंवेदनशील घाटों को प्रशासन ने चिह्नित किया है. इन घाटों पर मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति की गयी है. एसडीएम ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टिकोण से घाटों पर मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति की गयी है. तैनात मेडिकल टीम के चिकित्सक एवं चिकित्सा कर्मियों को 2 नवंबर की शाम से 3 नवंबर की सुबह तक घाटों पर प्राथमिक उपचार की कीट के साथ मौजूद रहने का निर्देश दिया गया है. इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए.
एसडीएम ने किया छठ घाटों का निरीक्षण : एसडीएम विशाल राज के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने नगर के दर्जनों छठ घाटों का निरीक्षण किया. निरीक्षक के दौरान उन्होंने घाटों पर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि दीनदयाल नगर, गोड़ियापट्टी, शास्त्रीनगर, डुमवलिया, नरैनापुर, कैलाशनगर बाबा कुटी, गोला घाट, मलकौली काली घाट, सुखपुरवा घाट आदि का निरीक्षण कर घाट की व्यवस्था का जायजा लिया गया. साथ ही कई दिशा निर्देश भी दिये गये. इस दौरान एसपी राजीव रंजन, एसडीपीओ संजीव कुमार, बगहा दो बीडीओ प्रणव कुमार गिरी, नप सभापति प्रतिनिधि फिरोज आलम, उप सभापति जितेंद्र राव, ईओ आदि उपस्थित रहे.
नहीं करें आतिशबाजी : एसपी राजीव रंजन ने कहा है कि घाटों पर बनाये गये पूजा स्थल एवं उसके पास आस आतिशबाजी नहीं करें. प्रशासन की ओर से इस पर प्रतिबंध लगाया गया है. पूजा स्थलों पर आतिशबाजी करते पकड़े जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी. उन्होंने बताया कि घाटों पर व्रती एवं अन्य श्रद्धालुओं की काफी भीड़ होती है. ऐसे में उस भीड़ भाड़ वाले परिक्षेत्र में आतिशबाजी खतरनाक हो सकता है. इसलिए घाट के पूजा परिक्षेत्र में आतिशबाजी पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. उन्होंने बताया घाटों पर तैनात दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों को आतिशबाजी करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें