प्रेमी संग थाने पहुंची पटना की लापता छात्रा

बेतिया : पटना से लापता एक छात्रा सोमवार की सुबह अपने प्रेमी के साथ बानुछापर ओपी पहुंची. छात्रा का कहना था कि वह पटना की रहने वाली है और बानूछापर के कुंदन कुमार से शादी करना चाहती है. लेकिन उसके परिवार वाले उसे लेने के लिए पटना से लड़के के घर आ गये हैं. उसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2019 12:52 AM

बेतिया : पटना से लापता एक छात्रा सोमवार की सुबह अपने प्रेमी के साथ बानुछापर ओपी पहुंची. छात्रा का कहना था कि वह पटना की रहने वाली है और बानूछापर के कुंदन कुमार से शादी करना चाहती है. लेकिन उसके परिवार वाले उसे लेने के लिए पटना से लड़के के घर आ गये हैं. उसे घर जाने से मना करने व शादी करने का और कोई रास्ता नहीं दिखा तो वह अपने दोस्त के साथ बानुछापर ओपी पुलिस के पास पहुंच गयी.

लड़की के घर वाले भी थाने पहुंचकर लड़की को साथ ले जाने की मांग करने लगे. थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि लड़की के गायब होने की प्राथमिकी पटना के दीघा थाने में गुरुवार को दर्ज कराने की जानकारी परिजनों ने दी है. पटना पुलिस को इसकी जानकारी दे दी गई है. पुलिस के आने के बाद वह लड़की को लेकर पटना जाएगी.

थाने पर मौजूद लड़की के परिजनों ने बताया कि लड़की अभी नाबालिग है और दसवीं की पढ़ाई कर रही है. करीब छह माह पहले भी छात्रा जालंधर से भागी थी. वह अपने साथ घर से चार लाख रुपये, गहने व मोबाइल लेकर गयी थी. हालांकि कुछ घंटों में ही पुलिस ने उसे खोज निकाला था. यह दूसरी बार है कि लड़ी घर से भागी थी.

गुरुवार को ही वह घर से निकली थी. कल लड़की का फोन ट्रेस हुआ जिसमें बेतिया के तरफ आने की जानकारी परिजनों को मिली. इसके बाद परिवार वाले सोमवार को आये तो लड़की ने घर जाने से मना कर दिया. परिजनों ने बताया कि लड़की के पिता एयर फोर्स में हैं. कुंदन के पिता आर्मी में हैं. दोनों जालंघर में नौकरी कर रहे थे. तभी दोनों एक विद्यालय में पढ़ाई कर रहे थे. विद्यालय से ही दोनों संपर्क में आए. लड़की की जिद्द है कि वो इसी लड़के से शादी करेगी. परिजनों ने बालिग होने के बाद शादी करा देने के वादा किया है. उसके बावजूद भी लड़की घर से भाग गयी.

Next Article

Exit mobile version