डीएम ने मांगा है नगर परिषद के ईओ से जवाब, निर्देश के आलोक में नप ने गठित की टीम
Advertisement
लेटेस्ट वीडियो
स्टेशन चौक पोखरा की मापी आज से
Advertisement
डीएम ने मांगा है नगर परिषद के ईओ से जवाब, निर्देश के आलोक में नप ने गठित की टीम तालाब के अतिक्रमण पर कार्रवाई, नप के अमीन बोले, एक सप्ताह तक चलेगी मापी बेतिया : शहर में पोखरे की जमीन पर अतिक्रमण कर आलीशान मकान व दुकान बना लेने वालों की नींद उड़ा देने वाली […]

ऑडियो सुनें
तालाब के अतिक्रमण पर कार्रवाई, नप के अमीन बोले, एक सप्ताह तक चलेगी मापी
बेतिया : शहर में पोखरे की जमीन पर अतिक्रमण कर आलीशान मकान व दुकान बना लेने वालों की नींद उड़ा देने वाली खबर है. स्टेशन चौक पोखरे की आज यानी मंगलवार से पैमाइश शुरू होगी. करीब तीन एकड़ रकबा वाले उक्त सरकारी तालाब का आधा से अधिक रकबा अतिक्रमित होने की रिपोर्ट पर डीएम ने नप के ईओ से रिपोर्ट मांगी गई है.
डीएम डॉ.निलेश रामचन्द्र देवरे के आदेश पर ईओ ने तुरंत मापी शुरू करने के आदेश नप के अमीन को दिया है. इसके लिये एक टीम का भी गठन किया गया है. ईओ विजय कुमार उपाध्याय ने बताया पैमाइश पूरी होने के बाद अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी करने का आदेश दिया है.
अतिक्रमणकारियों को चिन्हित किये जाने के साथ ही नोटिस जारी की जायेगी. इसके साथ ही जिलाधिकारी को प्रतिवेदन भी उपलब्ध कराया जायेगा. यहां उल्लेखनीय है कि नगर के उज्जैन टोला के खेसरा 209 में स्थित उक्त तालाब के अलावे उसके चारों तट पर बने आट की जमीन पर भी सैकड़ों अतिक्रमणकारी दशकों से काबिज हैं. पैमाइश के आदेश के बाद इनमें शामिल दर्जनों रसूखदार लोगों की नींद उड़ने की खबर है. नगर परिषद के अमीन मो. मोजम्मिल ने बताया कि मंगलवार से पोखरे की मापी कराई जाएगी.
बहुमंजिली इमारतों पर कई माननीयों का है कब्जा : शहर के प्रमुख जलाशयों में शामिल स्टेशन चौक पोखरा की आधे से अधिक रकवा में अतिक्रमण की खबर हैं. इसमें कई बहुमंजिली इमारत समेत तमाम मकान व दुकान शामिल हैं. कई मौजूदा व पूर्व माननीयों का भी कब्जा बताया जा रहा है. बरहाल, पैमाइश होने के बाद इनके नामों का खुलासा होने पर हड़कंप मचना तय है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
संबंधित ख़बरें
Trending News
Advertisement
अन्य खबरें
Advertisement
Advertisement