व्यवसायी की हत्या के बाद हंगामा पुलिस जीप समेत कई वाहन फूंके
बेतिया (पश्चिमी चंपारण) : शहर से सटे हाट सरैया के मछली व्यवसायी मुन्ना साह की मंगलवार की सुबह बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. हत्यारों ने घटना को उस समय अंजाम दिया, जब मुन्ना बाइक से बाजार समिति जा रहा था. इधर, व्यवसायी की हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने हंगामा शुरू […]
बेतिया (पश्चिमी चंपारण) : शहर से सटे हाट सरैया के मछली व्यवसायी मुन्ना साह की मंगलवार की सुबह बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. हत्यारों ने घटना को उस समय अंजाम दिया, जब मुन्ना बाइक से बाजार समिति जा रहा था. इधर, व्यवसायी की हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. उपद्रवियों ने पुलिस जीप को आग के हवाले कर दिया.
वहीं, कथित आरोपितों के घर पर हमला बोल दिया और वहां भी आगजनी की. इसमें एक कार, बाइक व जेनेरेटर को फूंक दिया. करीब तीन घंटे तक अस्पताल से लेकर कोतवाली चौक खिरिया घाट तक हंगामा होता रहा.
आक्रोशित लोगों ने कथित आरोपित जांच घर के संचालक विक्की समेत अन्य के घरों पर हमला बोल दिया. साथ ही हॉस्पिटल में भी तोड़फोड़ की गयी. वहां पहुंची नगर थाने की पुलिस को जान बचाकर भागना पड़ा. सूचना पर एसपी जयंत कांत मौके पर पहुंच स्थिति को नियंत्रित किया. इस दौरान पुलिस को बल प्रयोग भी करना पड़ा.
पुलिस ने मौके से आधा दर्जन उपद्रवियों को हिरासत में लिया है. घटना को खिरियाघाट में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किये गये हैं. जानकारी के अनुसार, शहर से सटे बैरिया थाना क्षेत्र के हाटसरैया निवासी मछली व्यवसायी मुन्ना साह जब अपने एक सहयोगी के साथ घर से बाजार समिति की ओर जा रहा था, उसी दौरान कोतवाली चौक स्थित शांति कन्या विद्यालय के समीप बाइक सवार अपराधियों ने उसे गोलियों से भून दिया. इधर, एसपी जयंत कांत ने कहा कि आपसी विवाद में पूर्व के परिचित ने इस घटनाक्रम को अंजाम दिया है.
घटना के बाद से लॉ एंड आॅर्डर की समस्या उत्पन्न हुई थी. इसमें पुलिस के एक वाहन क्षतिग्रस्त हुआ है. स्थिति फिलहाल नियंत्रण में हैं. एहतियात के तौर पर कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. जल्द ही पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार कर लेगी. छापेमारी की जा रही है.