पश्चिमी चंपारण : व्यवसायी की हत्या के बाद हंगामा पुलिस जीप समेत कई वाहन फूंके

बेतिया की घटना, आरोपित के घर में लगायी आग जांचघर के संचालक पर हत्या का आरोप अस्पताल में भी तोड़फोड़ पुलिस को दौड़ाया बेतिया (पश्चिमी चंपारण) : शहर से सटे हाट सरैया के मछली व्यवसायी मुन्ना साह की मंगलवार की सुबह बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. हत्यारों ने घटना को उस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2019 8:53 AM

बेतिया की घटना, आरोपित के घर में लगायी आग

जांचघर के संचालक पर हत्या का आरोप

अस्पताल में भी तोड़फोड़ पुलिस को दौड़ाया

बेतिया (पश्चिमी चंपारण) : शहर से सटे हाट सरैया के मछली व्यवसायी मुन्ना साह की मंगलवार की सुबह बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. हत्यारों ने घटना को उस समय अंजाम दिया, जब मुन्ना बाइक से बाजार समिति जा रहा था.

इधर, व्यवसायी की हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. उपद्रवियों ने पुलिस जीप को आग के हवाले कर दिया. वहीं, कथित आरोपितों के घर पर हमला बोल दिया और वहां भी आगजनी की. इसमें एक कार, बाइक व जेनेरेटर को फूंक दिया. करीब तीन घंटे तक अस्पताल से लेकर कोतवाली चौक खिरिया घाट तक हंगामा होता रहा. आक्रोशित लोगों ने कथित आरोपित जांच घर के संचालक विक्की समेत अन्य के घरों पर हमला बोल दिया. साथ ही हॉस्पिटल में भी तोड़फोड़ की गयी. वहां पहुंची नगर थाने की पुलिस को जान बचाकर भागना पड़ा. सूचना पर एसपी जयंत कांत मौके पर पहुंच स्थिति को नियंत्रित किया.

इस दौरान पुलिस को बल प्रयोग भी करना पड़ा. पुलिस ने मौके से आधा दर्जन उपद्रवियों को हिरासत में लिया है. घटना को खिरियाघाट में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किये गये हैं. जानकारी के अनुसार, शहर से सटे बैरिया थाना क्षेत्र के हाटसरैया निवासी मछली व्यवसायी मुन्ना साह जब अपने एक सहयोगी के साथ घर से बाजार समिति की ओर जा रहा था, उसी दौरान कोतवाली चौक स्थित शांति कन्या विद्यालय के समीप बाइक सवार अपराधियों ने उसे गोलियों से भून दिया.

इधर, एसपी जयंत कांत ने कहा कि आपसी विवाद में पूर्व के परिचित ने इस घटनाक्रम को अंजाम दिया है. घटना के बाद से लॉ एंड आॅर्डर की समस्या उत्पन्न हुई थी. इसमें पुलिस के एक वाहन क्षतिग्रस्त हुआ है. स्थिति फिलहाल नियंत्रण में हैं. एहतियात के तौर पर कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है.

दरभंगा : दो गुटों में फायरिंग, पूर्व सांसद के निजी सचिव समेत तीन घायल

दरभंगा : शहर के बेला दुर्गा मंदिर के निकट दो गुटों के बीच हुई मारपीट के दौरान एक पक्ष की ओर से गोलीबारी की गयी. इस दौरान वहां से गुजर रहे पूर्व सांसद कीर्ति आजाद के निजी सचिव मिथिलेश चौधरी सहित दूसरे पक्ष के दो युवक घायल हो गये.

वहीं, एक युवक को चाकू मार कर घायल कर दिया गया. मिथिलेश चौधरी को शहर के एक निजी नर्सिंग होम में व अन्य तीन युवक को डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलते ही सिटी एसपी योगेन्द्र कुमार, सदर एसडीपीओ अनोज कुमार के साथ विश्वविद्यालय व सदर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. गोली से घायल युवकों में बेला नया घरारी निवासी अभिषेक कुमार यादव व रोहित कुमार महतो बताया गया है.

वहीं चाकूबाजी में जख्मी रामचंद्र महतो का पुत्र रवींद्र पासवान है. घायल अभिषेक व रोहित का कहना है कि दुर्गा पूजा के दौरान बच्चों के बीच मारपीट हो गयी थी. इसे लेकर विवाद हो गया था.

Next Article

Exit mobile version