युवती की हत्या कर बोरे में भर कर गड्ढे में फेंका

बेतिया : युवती की हत्या के बाद हत्यारों ने उसकी लाश को पानी भरे गड्ढे में फेंक दिया है. इसकी जानकारी गुरुवार की सुबह उस समय लगी, जब गड्डे से दुर्गंध उठनी शुरू हुई. मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हजारी पशु मेला ग्राउंड का है. जहां ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पानी भरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2019 1:18 AM

बेतिया : युवती की हत्या के बाद हत्यारों ने उसकी लाश को पानी भरे गड्ढे में फेंक दिया है. इसकी जानकारी गुरुवार की सुबह उस समय लगी, जब गड्डे से दुर्गंध उठनी शुरू हुई. मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हजारी पशु मेला ग्राउंड का है. जहां ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पानी भरे गड्ढे से एक अज्ञात युवती (18) की लाश बरामद की है.

युवती की हत्या कर लाश बोरा में भर कर गड्ढे में फेंकी गयी थी. मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में भेज दिया है. युवती के शरीर पर सिर्फ अंतर्वस्त्र थे.
पानी में लाश छिपाने के लिए युवती के शरीर से कंक्रीट के बड़े पत्थर बांधे गए थे. बोरा में भी कंक्रीट के पत्थर डालकर लाश के ऊपर रखा गया था. लाश से काफी बदबू आ रहा था. पानी में रहने के कारण चेहरा भी विकृत हो गया था.
जिससे आशंका जताई जा रही है कि करीब एक सप्ताह पूर्व युवती की हत्या कर लाश फेकी गई गई है. युवती के शरीर पर सिर्फ अंतर्वस्त्र होने के कारण लोग आशंका जता रहे हैं कि दुष्कर्म के बाद युवती की हत्या की गई है. लाश को ठिकाने लगाने के लिए उसे हजारी के सुनसान इलाके में फेंका गया है. बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह कुछ लोग वीरान पड़े पशु मेला ग्राउंड की ओर गए तो बदबू आने से उन्हें अनहोनी की आशंका हुई. गौर से देखने पर बुरा में कस कर देखा गया लाश दिखाई पड़ा.
लोगों ने इसकी सूचना आसपास के लोगों को दी. देखते ही देखते वहां महिला पुरुष सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गई. तब लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना पर मुफस्सिल थाना अध्यक्ष अशोक कुमार, सुदामा सिंह, परशुराम ठाकुर घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस लाश को बाहर निकलवाई. थानाध्यक्ष ने आसपास मौजूद लोगों से लाश पहचान कराने की कोशिश की लेकिन युवती को कोई नहीं पहचान सका.

Next Article

Exit mobile version