13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्काॅर्पियो-टेंपो की टक्कर में एक ही परिवार के सात लोगों की मौत

बेतिया : बेतिया-मोतिहारी मार्ग के जौकटिया के समीप शनिवार की शाम स्काॅर्पियो व टेंपो की टक्कर में टेंपो चालक समेत एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गयी, जिसमें जलेश्वर व गणेश माझी चचेरे भाई हैं. जबकि एक गंभीर रूप से घायल है. सभी पूर्वी चंपारण जिले हरिसिद्धि थाना अंतर्गत जोगिया सोनबरवा गांव […]

बेतिया : बेतिया-मोतिहारी मार्ग के जौकटिया के समीप शनिवार की शाम स्काॅर्पियो व टेंपो की टक्कर में टेंपो चालक समेत एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गयी, जिसमें जलेश्वर व गणेश माझी चचेरे भाई हैं. जबकि एक गंभीर रूप से घायल है. सभी पूर्वी चंपारण जिले हरिसिद्धि थाना अंतर्गत जोगिया सोनबरवा गांव के निवासी बताये जा रहे हैं.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में ले लिया है. जबकि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है. इधर इस घटना से गुस्साये लोगों ने कुछ देर के लिए बेतिया मोतिहारी को जाम रखा. पुलिस व प्रशासन ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम खत्म कराकर यातायात बहाल करा दिया है. हालांकि लोगों ने मौके पर पहुंचे एसडीपीओ व अन्य अधिकारियों को काफी देर तक घेर रखा था.

स्कार्पियो सवार तीन लोग मौके से फरार बताये जा रहे हैं. पुलिस ने स्कार्पियो को जब्त कर लिया है.प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जोगिया सोनबरसा गांव के जलेश्वर मांझी का परिवार टेंपो से मझौलिया के सतभिड़वा तरफ आ रहा था. इसी दौरान बेतिया की तरफ से तेज रफ्तार से जा रही स्कार्पियो से आमने सामने की टक्कर हो गयी. बताया जाता है कि यह दुर्घटना एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में हो गयी. स्कार्पियो व टेंपो का टक्कर इतना जबरदस्त था कि टेंपो के परखच्चे हो गये हैं और उसमें सवार पांच लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.

जबकि एक महिला की मौत बेतिया में इलाज के लिए लाने के क्रम में पीपरा में हो गयी. वहीं गंभीर रूप से घायल दो टेंपो सवार यात्रियों में से एक को मझौलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से बेतिया के लिए रेफर किया गया है. उसकी भी रास्ते में मौत होने की बात कही जा रही है. जबकि एक बच्चे को किसी राहगीर ने बेतिया स्थित मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया है. चिकित्सकों ने उसकी भी हालत चिंताजनक बतायी है.

ननिहाल में शादी में शामिल होने जा रहा था पूरा परिवार : मेडिकल कॉलेज में घायलावस्था में भर्ती सात साल के मीठू उर्फ मिंटू ने बताया कि मझौलिया की सतभिड़वा में उसका ननिहाल है, जहां शादी समारोह में शामिल होने के लिए वह अपने माता यशोदा देवी, पिता जलेश्वर मांझी, पांच साल के छोटे भाई शिवकुमार, दो मौसी व गांव के ही गणेश मांझी व इनकी पत्नी यशोदा देवी के साथ आ रहा था. हादसे में शिव कुमार के माता-पिता, उसका छोटा भाई, दो मौसी व गांव के दंपती की मौत हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें