भारी मात्रा में विदेशी शराब व दो बाइक जब्त, एक धराया

पुलिस की विशेष छापेमारी अभियान में मिली सफलता फरार आरोपितों की तलाश में सघन छापेमारी अभियान तेज नौतन : सुदूर दियारावर्ती इलाका स्थित शिवराजपुर सनकहिया माई स्थान के समीप नौतन पुलिस ने विशेष छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान भारी मात्रा में विदेशी शराब व चोरी के दो बाइक को जब्त किया है. साथ ही एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2019 1:00 AM

पुलिस की विशेष छापेमारी अभियान में मिली सफलता

फरार आरोपितों की तलाश में सघन छापेमारी अभियान तेज

नौतन : सुदूर दियारावर्ती इलाका स्थित शिवराजपुर सनकहिया माई स्थान के समीप नौतन पुलिस ने विशेष छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान भारी मात्रा में विदेशी शराब व चोरी के दो बाइक को जब्त किया है. साथ ही एक आरोपित को दबोच लिया. जबकि उसके अन्य साथी फरार होने में सफल रहे. जिनकी तलाश में सघन छापेमारी अभियान तेज कर दी गयी है.

छापेमारी अभियान का नेतृत्व पुलिस निरीक्षक सह नौतन थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह निराला ने किया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने चोरी के दो बाइक पर लदे हुए 143 बोतल शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपित मच्छरगांवा का साजन महतो बताया जा रहा है. गिरफ्तार आरोपित से पुलिस गहन पूछताछ में जुट गयी है. थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह निराला ने कहा कि गंडक नदी पार से शराब की बड़ी खेप आने की सूचना मिली. पुलिस पदाधिकारियों के साथ विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया. जहां शिवराजपुर सनकईया माई स्थान के समीप से दो बाइक पर लदे शराब को बरामद की गयी.

बरामद शराब में छानबे बोतल रॉयल स्टेज और 47 बोतल अंग्रेजी हिट शराब शामिल है. शराब बरामदगी के बाद पुलिस ने लक्ष्मीपुर, भेड़िहरवा सहित अन्य जगहों पर छापेमारी अभियान चला कर शराब की तलाशी ली. फरार शराब के आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान जारी है.

Next Article

Exit mobile version