वीटीआर से भटककर यूपी पहुंचा बाघ, लोगों में दहशत

लाठी-डंडे के साथ रतजगा कर रहे ग्रामीण पिपरासी : वीटीआर से भटका एक बाघ सीमावर्ती यूपी के खड्डा थाना क्षेत्र के करदह गांव में बुधवार को देर शाम देखा गया. इसको ले गांव के लोगों में दहशत व्याप्त हो गया है. वहीं डर से लोग रात भर लाठी डंडे के साथ रातजग्गा कर रहे हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2019 12:37 AM

लाठी-डंडे के साथ रतजगा कर रहे ग्रामीण

पिपरासी : वीटीआर से भटका एक बाघ सीमावर्ती यूपी के खड्डा थाना क्षेत्र के करदह गांव में बुधवार को देर शाम देखा गया. इसको ले गांव के लोगों में दहशत व्याप्त हो गया है. वहीं डर से लोग रात भर लाठी डंडे के साथ रातजग्गा कर रहे हैं. वहीं बाघ की तलाश में लोग लाठी डंडे के साथ संभावित जगहों पर तलाश करते रहे. ग्रामीणों ने खड्डा रेंज को इसकी सूचना देकर बाघ को पकड़ने की मांग की है. गांव की महिला कुरैशा खातून ने बतायी कि मैं अपने भैंस को चारा डालने के लिए बथान में गयी थी.
तभी पास के गन्ने के खेत में किसी जानवर की आहट सुनाई दिया. लेकिन थोड़े ही देर में गुर्राने पर मैं सन्न रह गयी. शोर मचाया तो आस पास के घरों से लोग उठ गये और पास के ही पुआल जला कर रोशनी किया तो बाघ गांव के पंचायत भवन के पास गन्ने के खेत में चला गया.
वहीं गांव के ही नितेश गुप्ता के गन्ने के खेत के बगल में बाघ के पगमार्क दिखा दिया. सोहेल भारती, पिंटू चौधरी, निखिल विश्वकर्मा, शत्रुध्न गुप्ता, भरत गुप्ता, सिकंदर अली, प्रिंस गुप्ता आदि लोग लाठी डंडे के साथ आस पास के खेतों में बाघ की खोजबीन किया. लेकिन कही नहीं मिला. वहीं खड्डा रेंजर बीके यादव ने बताया कि लोगों द्वारा उन्हें बाघ आने की सूचना गयी है. वही जांच में बाघ के पगमार्क भी मिले हैं. बाघ की खोजबीन कि जा रही है. उल्लेखनीय है कि वीटीआर का खुला क्षेत्र होने के कारण अक्सर जंगल जंगली जानवर रिहाइशी क्षेत्र में भटक कर चले जाते हैं.

Next Article

Exit mobile version