नरकटियागंज नप के इओ Rs 50 हजार घूस लेते धराये
नरकटियागंज : निगरानी विभाग की टीम ने गुरुवार को नरकटियागंज नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी (ईओ) सुधीर कुमार को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी कार्यपालक पदाधिकारी के पुरानी बाजार स्थित किराये के मकान से की गयी. उस समय सुधीर कुमार पूर्व से हुई डील के तहत रुपये ले […]
नरकटियागंज : निगरानी विभाग की टीम ने गुरुवार को नरकटियागंज नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी (ईओ) सुधीर कुमार को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी कार्यपालक पदाधिकारी के पुरानी बाजार स्थित किराये के मकान से की गयी. उस समय सुधीर कुमार पूर्व से हुई डील के तहत रुपये ले रहे थे.
तभी टीम ने छापेमारी कर उन्हें रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. मौके से 50 हजार रुपये भी बरामद कर लिये गये. रुपये दो हजार व 5 सौ रुपये करेंसी थी. पूछताछ व कागजी कार्रवाई के बाद निगरानी की टीम गिरफ्तारकार्यपालक पदाधिकारी को अपने साथ पटना ले गयी है.
निगरानी विभाग के डीएसपी राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि सुगौली निवासी उमेश प्रसाद ने इसकी शिकायत की थी. उमेश की शिकायत थी कि डोर टू डोर कचरा उठाव के टेंडर आवंटन को लेकर इओ ने रिश्वत मांगी थी. शिकायत के आलोक में छानबीन की गयी और गुरुवार को रुपये लेते रंगेहाथ धर दबोचा गया. निगरानी टीम में शामिल सदस्य ईओ को लेकर पटना के लिए रवाना हो गये. इओ सुधीर कुमार पटना सिटी के रहने वाले हैं.