नरकटियागंज : 50 हजार घूस लेते नगर पर्षद का कार्यपालक पदाधिकारी गिरफ्तार
कचरा उठाव का टेंडर देने के लिए ले रहे थे रिश्वत पटना सिटी के रहनेववाले हैं इओ सुधीर कुमार नरकटियागंज (पचं) : निगरानी की टीम ने गुरुवार को नरकटियागंज नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी सुधीर कुमार को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया. निगरानी ने उनकी गिरफ्तारी कार्यपालक पदाधिकारी के पुरानी बाजार स्थित किराये […]
कचरा उठाव का टेंडर देने के लिए ले रहे थे रिश्वत
पटना सिटी के रहनेववाले हैं इओ सुधीर कुमार
नरकटियागंज (पचं) : निगरानी की टीम ने गुरुवार को नरकटियागंज नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी सुधीर कुमार को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया.
निगरानी ने उनकी गिरफ्तारी कार्यपालक पदाधिकारी के पुरानी बाजार स्थित किराये के मकान से की है. उस समय सुधीर कुमार पूर्व से हुई डील के तहत रुपये ले रहे थे. इसी दौरान टीम ने छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. मौके से 50 हजार रुपये भी बरामद किये गये हैं. पूछताछ व कागजी कार्रवाई के बाद निगरानी विभाग की टीम गिरफ्तार कार्यपालक पदाधिकारी को अपने साथ पटना ले गयी है. निगरानी विभाग के डीएसपी राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि सुगौली निवासी उमेश प्रसाद ने इसकी शिकायत की थी.
उमेश की शिकायत थी कि डोर टू डोर कचरा उठाव के टेंडर आवंटन को लेकर इओ ने रिश्वत मांगी थी. उमेश की शिकायत के आलोक में पूरी छानबीन की गयी. गुरुवार को रुपये लेते पकड़ा गया. इओ सुधीर कुमार पटना सिटी के रहनेवाले हैं.
2011 में भी नरकटियागंज के इओ हुए थे गिरफ्तार : इससे पहले दिसंबर 2011 में नरकटियागंज के तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश मालवीय रिश्वत लेते गिरफ्तार हुए थे. वहीं जुलाई 2011 में लिपिक नंद किशोर मिश्र निगरानी के हत्थे चढ़ा था. अब एक बार फिर नरकटियागंज नगर पर्षद में भ्रष्टाचार उजागर हुआ है.
घूस लेते वीडियो वायरल होने पर एएसआइ सस्पेंड
सीवान : सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फोटो और वीडियो के मामले में एसपी नवीनचंद्र झा ने नगर थाने के एएसआइ रामनरेश सिंह व ड्राइवर गणेश राय को सस्पेंड कर दिया. वहीं, ड्यूटी पर तैनात तीन पुलिसकर्मियों पर विभागीय कार्रवाई की गयी है.
पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रहा था, जिसमें नगर थाने की पुलिस गश्त के दौरान ट्रक ड्राइवर से पुलिस जीप में बैठा ड्राइवर हाथ बढ़ाकर रिश्वत ले रहा है. वायरल होने के बाद यह फोटो एसपी नवीन चंद्र झा के हाथ लगा, जिसके बाद एसपी ने यह कार्रवाई की है. इसमें नगर थाने में पदस्थापित एएसआइ रामनरेश सिंह, ड्राइवर गणेश राय सहित तीन पुलिसकर्मी शामिल हैं.