नेपाल में पुरुषोत्तमपुर के दो भाइयों की मौत

शवों के गांव पहुंचते ही मचा कोहराम, कारुणिक क्रंदन से गमगीन हुआ माहौल मैनाटांड़ : पुरुषोत्तमपुर थाना क्षेत्र के भेड़िहारी गांव निवासी दो सगे भाइयों सज्जाद शेख और अज्जाद शेख की मौत नेपाल के पोखरा शहर के पास विद्युत करंट लगने से हो गयी. शनिवार की सुबह दोनों मृतक सादर भाइयों का शव गांव में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2019 12:36 AM

शवों के गांव पहुंचते ही मचा कोहराम, कारुणिक क्रंदन से गमगीन हुआ माहौल

मैनाटांड़ : पुरुषोत्तमपुर थाना क्षेत्र के भेड़िहारी गांव निवासी दो सगे भाइयों सज्जाद शेख और अज्जाद शेख की मौत नेपाल के पोखरा शहर के पास विद्युत करंट लगने से हो गयी. शनिवार की सुबह दोनों मृतक सादर भाइयों का शव गांव में आते ही कोहराम व परिजनों में चीत्कार मच गया.
इस घटना को लेकर मृतक सहोदर भाइयों के पिता मंगरू शेख एवं उनकी मां सबरू नेशा, पत्नी साबुन नेशा, भाई गुलटेन शेख व मोफीज शेख, बहन जहां आरा, अबरेयाना एवं सहनेयारा खातून का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. इस घटना से भेड़िहारी गांव ही नहीं आसपास के गांवों में मातम पसरा है.
परिजनों के चीत्कार व कारूणिक क्रंदन से गांव वालों की भी आंखें नम होती रहीं. गांव के लोग परिजनों को ढांढस बंधाकर उपर वाले पर भरोसा रखने को कहते रहे. घटना की सूचना दी गई तो परिजनों में चित्कार मच गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि भेड़िहारी निवासी शेख मंगरू के दो लड़के सज्जाद शेख और अज्जाद शेख पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के पोखरा शहर के पास टाइल्स मार्बल लगाने का काम करते हैं.
काम करने के दौरान ही अज्जाद शेख को करंट लग गया. इस दौरान मौके पर मौजूद उसका भाई सज्जाद शेख उसे बचाने के दौड़ा तो वह भी करंट की चपेट में आ गया और दोनों भाइयों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. इधर घटना पर दुख व्यक्त करते हुए पंचायत समिति प्रतिनिधि मोहम्मद इजहार ने अंचल प्रशासन से मृतकों के परिजनों के लिए राहत की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version