दहेज के िलए विवाहिता की हत्या कर शव किया गायब

नरकटियागंज : शिकारपुर थाना क्षेत्र के गोखुला गांव में एक विवाहिता की दहेज को लेकर हत्या कर शव गायब कर देने का मामला प्रकाश में आया है. मामले में विवाहिता के पिता साठी थाना क्षेत्र के सिरिसिया गांव निवासी हरीराज महतो ने शिकारपुर थाने में शिकायत की है. दिए गए शिकायत में हरीराज ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2019 12:57 AM

नरकटियागंज : शिकारपुर थाना क्षेत्र के गोखुला गांव में एक विवाहिता की दहेज को लेकर हत्या कर शव गायब कर देने का मामला प्रकाश में आया है. मामले में विवाहिता के पिता साठी थाना क्षेत्र के सिरिसिया गांव निवासी हरीराज महतो ने शिकारपुर थाने में शिकायत की है. दिए गए शिकायत में हरीराज ने बताया है कि उसके लड़की की शादी 8 मार्च 2019 को गोखुला गांव निवासी दिनेश महतो के पुत्र सुजीत कुमार से की. उपहार स्वरूप एक लाख दस हजार रूपया, ग्लैमर बाइक, और 32 हजार रूपये का सिकड़ी व अंगूठी दे दिया.

शादी के दो माह बाद जब वह अपनी बेटी से मिलने गया तो उसकी बेटी ने बताया कि दहेज में उसके ससुराल वाले और एक लाख रूपये की मांग कर रहे हैं. नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. रूपया देने में असमर्थता व्यक्त कर वह अपनी बेटी को अपने साथ लेकर घर आ गया. चार माह बाद उसकी लड़की अपने ससुराल चली गयी.

इधर जब वह अपने लड़की से मिलने गया तो उसका कही अता पता नहीं चला. हरीराज ने लड़की के पति, सास, ससुर व देवर समेत अन्य पर हत्या कर शव का गायब कर देने का आरोप लगाया है. प्रभारी थानाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार ने बताया कि शिकायत मिली है मामले में एफआइआर दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version