19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लौरिया के बस यात्री की संदिग्ध हालत में मौत

लौरिया की बजाय आठ किमी पहले मठिया में ही युवक को अचेतावस्था में उतार कर भागा बस चालक पुलिस ने इलाज के लिए बेतिया में कराया भर्ती, परिजनों को दुर्घटना की दी गयी सूचना लौरिया : पटना से बस में सवार होकर घर आ रहे एक यात्री की संदिग्ध हालत में मौत हो गयी है. […]

लौरिया की बजाय आठ किमी पहले मठिया में ही युवक को अचेतावस्था में उतार कर भागा बस चालक

पुलिस ने इलाज के लिए बेतिया में कराया भर्ती, परिजनों को दुर्घटना की दी गयी सूचना
लौरिया : पटना से बस में सवार होकर घर आ रहे एक यात्री की संदिग्ध हालत में मौत हो गयी है. घटना रविवार रात की बतायी जा रही है. यात्री की पहचान लौरिया थाना क्षेत्र के जमुनिया वृति टोला निवासी नित्यानंद दूबे के पुत्र 26 वर्षीय सोनू दूबे के रूप में हुई है. सोनू को बेतिया-लौरिया पथ में मठिया चौक के समीप सड़क किनारे पुलिस ने घायल अवस्था में पाया था.
इलाज के लिए बेतिया लाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. सोनू की मौत कैसे हुई? बस वाले उसे छोड़कर क्यों भाग गये? क्या सोनू किसी साजिश का शिकार हुआ है? ऐसे सवालों पर फिलहाल पुलिस निरूत्तर है. उसका कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद कुछ कहा जा सकता है.
जानकारी के अनुसार, सोनू रविवार की रात बस से पटना से अपने गांव जमुनिया वृति टोला के लिए चला था. जिसे लौरिया में उतरना था. जबकि वह घायल अवस्था में मठिया चौक पर पाया गया. परिजनों के अनुसार सुबह सोनू के मोबाइल से ही परिजनों को सूचना मिली कि सोनू का एक्सीडेंट हो गया है. सूचना पर बदहवास परिजन लौरिया आये जबकि उसे बेतिया रेफर कर दिया गया था.
बेतिया पहुंचने पर उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इधर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. लौरिया थानाध्यक्ष रणधीर कुमार भट्ट ने बताया कि पोस्टर्माटम रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पायेगा. सभी विंदुओं पर सूक्ष्मता से जांच की जा रही है.
घर में मचा कोहराम : सोनू की मौत के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है. सोनू अपने तीन भाईयों में सबसे बडा था. वह विवाहित था उसे एक पुत्र एवं एक पुत्री है. पांच साल पहले उसकी शादी हुई थी. पटना के किसी कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करता था. सोनू की मौत से गांववाले भी हतप्रभ हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें