नौकरी दिलाने के नाम पर तीन लाख की ठगी
बेतिया : शहर के हरिवाटिका चौक निवासी किसान प्रभुनील राय से उसके पहचान के एक व्यक्ति ने तीन लाख रुपये ठग लिए हैं. प्रभुनील राय ने यह पैसे अपने पहचान के बसंत बिहार निवासी नीरज मणि तिवारी को उनके पुत्र की नौकरी रेलवे में लगवाने के लिए दिये थे. नीरज मणि तिवारी ने उनसे कहा […]
बेतिया : शहर के हरिवाटिका चौक निवासी किसान प्रभुनील राय से उसके पहचान के एक व्यक्ति ने तीन लाख रुपये ठग लिए हैं. प्रभुनील राय ने यह पैसे अपने पहचान के बसंत बिहार निवासी नीरज मणि तिवारी को उनके पुत्र की नौकरी रेलवे में लगवाने के लिए दिये थे.
नीरज मणि तिवारी ने उनसे कहा था कि उसकी पहचान रेलवे के वरीय अधिकारियों से है. उनसे कहकर वह बेटे की नौकरी रेलवे कलर्क में लगवा देगा. जिसके लिए पांच लाख रुपया लगने की बात भी कही थी. बतौर एडवांस उसे तीन लाख रुपये दे दीये गये थे. नौकरर नहीं लगने पर जब पैसे मांगे तो नीरज मणि तिवारी ने चेक दिया. जो कि पैसे नहीं होने के कारण बाउंस हो गया. प्रभुनील राय ने मुफस्सिल थाने में ठगी व चेक बाउंस को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है. थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.