नप के 2.03 करोड़ दबाये बैठे हैं सरकारी अफसर

अद्यतन डिमांड रजिस्टर तैयार करने के लिए 31 दिसंबर की समयसीमा निर्धारित बेतिया : दर्जनों सरकारी भवनों से टैक्स वसूली तो दूर एक दशक डिमांड तक को अद्यतन नहीं किया जा सका है. कार्यपालक पदाधिकारी विजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि नप की पंजी में सूचिबद्ध कुल 65 सरकारी भवनों पर कुल 2.03 करोड़ का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2019 12:38 AM

अद्यतन डिमांड रजिस्टर तैयार करने के लिए 31 दिसंबर की समयसीमा निर्धारित

बेतिया : दर्जनों सरकारी भवनों से टैक्स वसूली तो दूर एक दशक डिमांड तक को अद्यतन नहीं किया जा सका है. कार्यपालक पदाधिकारी विजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि नप की पंजी में सूचिबद्ध कुल 65 सरकारी भवनों पर कुल 2.03 करोड़ का बकाया है. 31 दिसंबर से पहले उसको अद्यतन करने के लिए कर संग्राहकों की टीम को विशेष जिम्मेदारी दी गयी गयी है.
नप के अभिलेख के अनुसार पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर 88 लाख से अधिक का सर्विस टैक्स बकाया है. इसी प्रकार पीएचईडी पर 9.49 लाख, नगर भवन पर 21.09 लाख, डीटीओ ऑफिस पर 99.07 हजार, चर्म उद्योग विभाग पर 1.57 लाख, जिला पशुपालन कार्यालय पर 3.89 लाख का सर्विस टैक्स बकाया है. इसी प्रकार शहर में अवस्थित कुल 65 सरकारी भवनों पर 2 से अधिक के बकाये का ग्राफ अद्यतन होने के बाद दोगुना तक पहुंच सकता है.
ईओ ने बताया कि स्थिति की समीक्षा के बाद सरकारी भवनों के लिए देय सर्विस टैक्स का अद्यतन निर्धारण का कार्य आगामी 31 दिसंबर तक पूरा कर लेने के निर्देश दिये गये हैं. इसके साथ ही संबंधित कार्यालय के प्रधान सहायक से संपर्क कर के उनके कार्यालय से पीटीआर (प्रोपर्टी टैक्स सेल्फ रिटर्न) विधि से रिटर्न फाइल कराने की जिम्मेदारी भी संबंधित कर संग्राहक को ही सौपी गयी है.

Next Article

Exit mobile version