टीएचआर वितरण में गड़बड़ी करने में सेविका बर्खास्त

बेतिया : बाल विकास परियोजना के तहत आंगनवाड़ी केंद्रों पर टीएचआर वितरण में अनियमितता के मामले को जिलाधिकारी डाॅ निलेश रामचंद्र देवरे ने गंभीरता से लिया है. निर्धारित मात्रा से कम सामग्री देने के मामले में डीएम डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे ने बैरिया के आगंनबाड़ी केन्द्र संख्या 34 की सेविका सीता देवी को बर्खास्त कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2019 1:06 AM
बेतिया : बाल विकास परियोजना के तहत आंगनवाड़ी केंद्रों पर टीएचआर वितरण में अनियमितता के मामले को जिलाधिकारी डाॅ निलेश रामचंद्र देवरे ने गंभीरता से लिया है. निर्धारित मात्रा से कम सामग्री देने के मामले में डीएम डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे ने बैरिया के आगंनबाड़ी केन्द्र संख्या 34 की सेविका सीता देवी को बर्खास्त कर दिया है.
साथ ही सेविका द्वारा गबन की गयी राशि का आकलन कर राशि वसूली करने का आदेश बैरिया सीडीपीओ को दिया है. डीपीओ डॉ. निरुपा कुमारी ने बताया कि विगत माह बैरिया के बेलबनवा मियांपुर गांव स्थित केंद्र संख्या 34 पर टीएचआर वितरण का निरीक्षण किया गया, जहां विभाग द्वारा निर्धारित मात्रा से कम मात्रा में सामग्री का वितरण होते पाया गया.
आठ अंडे के बदले मात्र दो-दो अंडे व राशन को तौल कर नहीं, बल्कि डिब्बे से माप कर दिया जा रहा था. सेविका से स्पष्टीकरण की भी मांग की गयी थी. जवाब संतोषजनक नहीं पाये जाने पर डीएम के आदेश पर सेविका सीता देवी को चयनमुक्त कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version