15 लाख लूट में अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा

लाइनर व बाइक चालक समेत तीन अपराधी गिरफ्तार दो लोडेड कट्टा के साथ ही अपराधियों के हेलमेट व जूते बरामद बेतिया : शहर के पॉवर हाउस चौक के समीप मीना बाजार के व्यवसायी प्रदीप केशान के कर्मी राहुल वर्णवाल से गोली मारकर 15 लाख की लूट के मामले में पुलिस ने अंतरराजीय गिरोह के शामिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2019 1:07 AM

लाइनर व बाइक चालक समेत तीन अपराधी गिरफ्तार

दो लोडेड कट्टा के साथ ही अपराधियों के हेलमेट व जूते बरामद
बेतिया : शहर के पॉवर हाउस चौक के समीप मीना बाजार के व्यवसायी प्रदीप केशान के कर्मी राहुल वर्णवाल से गोली मारकर 15 लाख की लूट के मामले में पुलिस ने अंतरराजीय गिरोह के शामिल होने का खुलासा किया है. पुलिस ने अपराधियों की पकड़ में सफलता पाते हुए घटना के लाइनर व पड़ोसी राज्य के अपराधियों के संरक्षक के अलावा एक बाइक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है.
एसपी निताशा गुडिया ने बुधवार को प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो लोडेड देशी कट्टा, छह मोबाइल व घटना के दौरान पहने गये हेलमेट व जूते बरामद कर लिए गए हैं.
वही घटना को अंजाम देने में शामिल होने को लेकर पुरानी गुदरी के मुकेश कुमार सोनी, मझौलिया थानाक्षेत्र के छवरैया गांव के अभिमन्यू कुमार सिंह व बिट्टू कुमार सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसपी निताशा गुडिया ने बताया कि अभिमन्यू व बिट्टू ने घटना को अंजाम देने के लिए उत्तर प्रदेश से अन्य अपराधियों को बुलाया था. दोनों ने मिलकर बाहर के अपराधियों को अपने घर में रखा और घटना को अंजाम देने में सहयोग भी किया.
जबकि मुकेश ने अपराधियों को हेलमेट उपलब्ध कराया था और घटना में शामिल दो बाईकों में एक बाइक चला रहा था. एसपी ने बताया कि बाहर से बुलाए गये अपराधियों की पहचान भी कर ली गयी है. जल्द ही उन्हें भी पकड़ लिया जाएगा. एसपी ने यह भी जानकारी दी गयी कि गिरफ्तार अपराधियों ने पूर्व में कई लूट की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकारी है.
इनमें बनारस में गहने की दुकान में डकैती व शहर के राणा पेट्रोल पंप से सात लाख की लूट की भी घटना शामिल है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने एक स्पेशल टीम बनाकर केस पर काम किया. जिसके प्रयास से इस गिरोह के तीन अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. इस टीम में एसडीपीओ पंकज रावत, नगर थानाध्यक्ष शशि भूषण ठाकुर, मझौलिया थानाध्यक्ष व तकनिकी सेल टीम शामिल थी. वही प्रेसवार्ता के दौरान स्पेशल टीम के अलावा एएसपी अभियान शिव कुमार राव भी मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version