नशे के लिए दो सौ रुपये नहीं देने पर दोस्त का गला रेता

बेतिया : शहर के राजगुरु चौक के एक युवक को उसके ही दोस्त ने नशा करने के लिए दो सौ रुपये नहीं देने पर चाकू से गला रेत कर जख्मी कर दिया है. घटना में घायल छोटू पटेल का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. चिकित्सकों ने छोटू की स्थिति को गंभीर बताया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2019 11:32 PM

बेतिया : शहर के राजगुरु चौक के एक युवक को उसके ही दोस्त ने नशा करने के लिए दो सौ रुपये नहीं देने पर चाकू से गला रेत कर जख्मी कर दिया है. घटना में घायल छोटू पटेल का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. चिकित्सकों ने छोटू की स्थिति को गंभीर बताया है. नगर थाने की पुलिस ने छोटू के बयान पर रविवार को प्राथमिकी दर्ज की है.

छोटू ने बताया है कि शनिवार की शाम छह बजकर दस मिनट पर वह अपने घर से मीना बाजार के लिए निकला था. राज द्योड़ी चौक के पास पहुंचते ही पास का रहने वाला लड्डू तिवारी उर्फ सुमित कुमार उसे अपने साथ बुलाकर खिरीया घाट पुल के पास हनुमान मंदिर में ले गया. वहां जाकर लड्डू ने छोटू से दो सौ रुपये मांगे.

छोटू ने देने से मना किया तो लड्डू गाली देने लगा. जब छोटू ने विरोध किया तो लड्डू तिवारी व उसका भाई विनित तिवारी दोनों ने मिलकर पकड कर गीरा दिया. फिर हाथ पकड़कर चाकू निकाला और गला रेत कर जख्मी कर दिया. इसके बाद युवक गला में गमझा बांधकर पुलिस के पास पहुंचा. जहां से उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया.

जानकारी के अनुसार लड्डू तिवारी उर्फ सुमित कुमार व विनित तिवारी राज द्योडी के रहने वाले हैं. लड्डू को गांजा व अन्य नशे की लत है. जिसके लिए वह पैसों की छीना-झपटी किया करता है. वह हथियार रखने के मामले में पकड़े जाने पर बालगृह में था. कुछ समय पूर्व ही वह बालगृह से बाहर आया है.