दुकान का ताला तोड़ कर उड़ाये 49 हजार व अनाज
नरकटियागंज : शहर के दिउलिया में मंगलवार को समीउल्लाह के घर हुई भीषण चोरी के बाद पुलिस सबक लेती इससे पहले बुधवार की रात चोरों ने एक किराना दुकान का ताला तोड़ 49 हजार नकदी व बोरे में रखा अनाज उड़ाकर पुलिस गश्ती की कलई खोल कर रख दी है. इस बार चोरी की घटना […]
नरकटियागंज : शहर के दिउलिया में मंगलवार को समीउल्लाह के घर हुई भीषण चोरी के बाद पुलिस सबक लेती इससे पहले बुधवार की रात चोरों ने एक किराना दुकान का ताला तोड़ 49 हजार नकदी व बोरे में रखा अनाज उड़ाकर पुलिस गश्ती की कलई खोल कर रख दी है. इस बार चोरी की घटना को अंजाम शिकारपुर थाना के मंझरिया गांव अवस्थित एक किराना दुकान में चोरों ने दी है.
जानकारी के अनुसार चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर 49 हजार रुपए समेत अनाज की चोरी की है. हालांकि चोरी करते समय चोर की तस्वीर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. इस मामले में सतवरिया गांव निवासी लालबहादुर साह ने शिकारपुर थाना में चोरी से संबधित शिकायत की है. बताया है कि मंझरिया चौक स्थित उसकी किराना की दुकान है.
बुधवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने उसके दुकान का ताला तोड़कर दुकान में रखा 49 हजार रुपये एवं हज़ारों रुपये मूल्य के अनाज चोरी कर ली हैं. दुकान मालिक ने सीसीटीवी में कैद चोर की तस्वीर भी आवेदन के साथ पुलिस को दिया है. जिसमें चोर की तस्वीर साफ दिखायी दे रही है. विदित हो कि मंगलवार की रात्रि भी चोरों ने दिउलिया गांव के एक घर में भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया था.
पुलिस गश्ती पर उठ रहे सवाल : शहर में लगातार हो रही चोरी व छिनतई के बाद लोगों में पुलिस गश्ती को लेकर सवाल उठने लगे हैं. दिवा गश्ती हो या रात्रि गश्ती पुलिस न तो चोरी की घटना पर लगाम लगा पा रही है और न ही छिनतई की घटना पर.
अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हफ्ते भर के अंदर दो बड़ी छिनतई व दो जगहों पर चोरी की घटनाओं को बदमाशों ने अंजाम दिया है. 22 नवंबर को पोखरा चौक के समीप बाइक सवार बदमाशों ने गम्हरिया निवासी लक्ष्मण राम की पत्नी से 49 हजार व 27 नवंबर को इदगाह के पास गौरीपुर मंझरिया गांव निवासी शहीद मियां से 41 हजार रुपये छीन लिये.
जबकि दिउलिया में चोरों ने समीउल्लाह के घर में पांच थान सोने का आभूषण व नकदी तीस हजार तथा मंझरिया में बुधवार की रात्रि चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे डाली है. आम लोगों का यह आरोप है कि गश्ती पर निकलने वाले पदाधिकारी उन जगहों पर अधिक देखे जाते हैं, जहां उनकी आवाभगत करने के लिए शराब के कारोबारी व अन्य अवैध कार्य करने वाले सक्रिय रहते हैं.