ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना में घटिया निर्माण पर संवेदक पर प्राथमिकी

82 लाख रुपये लेने के बाद पूरा हुआ कार्य बेतिया : लोक स्वास्थ्य प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने मैनाटांड़ थाने में संवेदक अहमद हुसैन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. संवेदक पर सरकारी राशि लेकर कार्य में अनियमितता का आरोप लगाया गया है. बगहा दो प्रखंड के शास्त्री नगर गांव के अहमद हुसैन को दस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2019 12:28 AM

82 लाख रुपये लेने के बाद पूरा हुआ कार्य

बेतिया : लोक स्वास्थ्य प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने मैनाटांड़ थाने में संवेदक अहमद हुसैन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. संवेदक पर सरकारी राशि लेकर कार्य में अनियमितता का आरोप लगाया गया है. बगहा दो प्रखंड के शास्त्री नगर गांव के अहमद हुसैन को दस वर्ष पहले 2009 में मैनाटांड़ प्रखंड में ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना का काम दिया गया था.
85 लाख 46 हजार के इस योजना को लेकर संवेदक ने 82 लाख 13 हजार की राशि अग्रिम रूप से ले ली और एक साल में कार्य पूरा करने का अनुबंध भी कर लिया. लेकिन योजना दस वर्षों में पूरी नहीं हो सकी. संवेदक ने नलकूप, पंप चेंबर, पाइप बिछाने, मोटर, जलमीनार सबको लेकर घटिया निर्माण कराया.
निर्देश के बावजूद बिजली का कनेक्शन नहीं लिया. जो निर्माण कराया वह भी जांच में घटिया पाया गया. इसे दुरूस्त करने के निर्देश पर भी काम नहीं किया गया. जिसको लेकर कार्यपालक अभियंता ने प्राथमिकी दर्ज कराई है.

Next Article

Exit mobile version