डायन के आरोप में महिला और उसके पति को पीटा
नौतन : थाना क्षेत्र के जयनगर गांव में एक महिला को डायन कह मारपीट करने के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को नामजद बनाया है. इस बाबत पीड़िता ने अपने पट्टीदार अनिल प्रसाद, सुरेन्द्र प्रसाद, कपिलदेव प्रसाद, नंदकिशोर प्रसाद और सुनैना देवी को नामजद बनाया है. अपने फर्द बयान में पुलिस को बताया है […]
नौतन : थाना क्षेत्र के जयनगर गांव में एक महिला को डायन कह मारपीट करने के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को नामजद बनाया है. इस बाबत पीड़िता ने अपने पट्टीदार अनिल प्रसाद, सुरेन्द्र प्रसाद, कपिलदेव प्रसाद, नंदकिशोर प्रसाद और सुनैना देवी को नामजद बनाया है. अपने फर्द बयान में पुलिस को बताया है कि विगत बीस नवंबर की सुबह अपने दरवाजे पर बैठकर आलू का बीज काट रही थी.
तभी आरोपित आकर डायन कहकर गाली-गलौज करने लगे. विरोध करने पर उनके गले में गमछा डाल घसीटते हुए मारपीट की. बीच-बचाव करने आये उसके पति को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह निराला ने बताया कि पुलिस फर्दबयान के आलोक में कांड अंकित करते हुए कार्रवाई में जुट गयी है.