पश्चिमी चंपारण : वाल्मीकिनगर में पर्यटन को दिया जायेगा बढ़ावा : सुशील मोदी

वाल्मीकिनगर (पश्चिमी चंपारण) : उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि वाल्मीकिनगर में पर्यटन और विकास की असीमित संभावनाएं हैं. जिन्हें विकसित किया जा रहा है और लगातार प्रयास जारी है. पर्यटक जंगल सफारी के अलावा यहां के सुंदर दृश्यों को देख पाते हैं. यहां की सुंदरता के कारण और पर्यटन के क्षेत्र में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2019 9:08 AM

वाल्मीकिनगर (पश्चिमी चंपारण) : उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि वाल्मीकिनगर में पर्यटन और विकास की असीमित संभावनाएं हैं. जिन्हें विकसित किया जा रहा है और लगातार प्रयास जारी है. पर्यटक जंगल सफारी के अलावा यहां के सुंदर दृश्यों को देख पाते हैं.

यहां की सुंदरता के कारण और पर्यटन के क्षेत्र में विकसित किये गये स्थलों वन क्षेत्र में स्थापित मंदिरों के कारण हुए यहां ठहराव को मजबूर हो रहे हैं. मुंबई के मरीन ड्राइव की तरह गंडक के किनारे पथ वे का निर्माण किया गया है. 12 से 14 सीटर वोटिंग की व्यवस्था पर्यटकों के लिए की जा रही है. उन्होंने कहा िक सफारी के लिए ज्यादा सीट वाली गाड़ी की भी व्यवस्था की जा रही है. ताकि पर्यटकों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करायी जा सके. राजगीर के कन्वेंशन सेंटर की तरह वाल्मीकिनगर में भी कन्वेंशन सेंटर की स्थापना की जायेगी.

विकसित हो रहा है नवादा का ककोलत जलप्रपात

उन्होंने बताया कि जहां मूर्ति भीम बांध का कायाकल्प हुआ है वहां भी पर्यटन सीजन की शुरुआत इस माह में की जायेगी. कैमूर भी पहाड़ों और जंगलों से घिरा है वहां पार्क बनेगा. नवादा के ककोलत जल प्रपात को विकसित किया जा रहा है. करकट गढ़ रमणिक स्थल है जहां के झरने पर्यटकों को खासे लुभाते हैं. वहां की खड़कपुर झील अद्भुत है.

Next Article

Exit mobile version