बेतिया : स्थानीय बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक ने कोर्ट के आदेश के बाद नगर थाने में खाताघारक के बिना जानकारी के पैसे निकाल लेने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है. खाताधारक रवि कुमार अपने खाते से बिना जानकारी के दो लाख सत्तर हजार रुपये निकाल लिए जाने की शिकायत लेकर पिछले 16 माह से भटक रहे थे.
बैंक में भी अर्जी दे-दे कर थक चुके थे. लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ. अंत में वह न्यायालय की शरण में गये. तब जाकर कोर्ट के आदेश पर शाखा प्रबंधक सुमित कुमार ने नगर थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. बता दें कि शहर के न्यू कॉलोनी डाक बंगला रोड़ के रहने वाले रवि कुमार ने पिछले वर्ष 21 जूलाई 2018 को अपनी मां फुलवंती देवी के पेंसन खाता से पांच लाक दस हजार रुपये अपने खाते में जमा कराये थे.
इसके तीन दिन बाद 24 जूलाई 2018 को किसी व्यक्ति ने उनके खाते से चेक के माध्यम से दो लाख सत्तर हजार रूपये निकाल लिए. कोर्ट ने मामले में एफआईआर देर्ज कराने का निर्देश दिया. जिसके बाद नगर थाने में मामला दर्द किया गया है. नगर थानाध्यक्ष शसि भूषण ठाकुर ने बताया कि मामले में अनुसंधान किया जा रहा है.