मैनेजर सहित तीन गिरफ्तार भेजे गये जेल, होटल सील
बगहा : एसपी आदित्य कुमार के निर्देश के आलोक में रविवार को पटखौली ओपी की पुलिस ने एक होटल में छापेमारी की. इस दौरान दो लड़की समेत पांच लोगों को आपत्तिजनक स्थिति में अलग अलग कमरे से हिरासत में ले लिया गया. वहीं होटल को भी सील कर दिया गया. सभी से पूछताछ की जा […]
बगहा : एसपी आदित्य कुमार के निर्देश के आलोक में रविवार को पटखौली ओपी की पुलिस ने एक होटल में छापेमारी की. इस दौरान दो लड़की समेत पांच लोगों को आपत्तिजनक स्थिति में अलग अलग कमरे से हिरासत में ले लिया गया. वहीं होटल को भी सील कर दिया गया. सभी से पूछताछ की जा रही है.
एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि उक्त होटल में अवैध देहव्यापार का धंधा किया जा रहा है. जिसको गंभीरता से लेते हुए एक टीम गठित कर छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान होटल के कमरे से मोबाइल फोन समेत आपत्तिजनक सामग्री बरामद किया गया. वहीं नगर थानाध्यक्ष भगतलाल मंडल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में होटल के मैनेजर दीपू कुमार, बेतिया निवासी संजय कुमार एवं बगहा निवासी साहिद अली शामिल है.
जबकि होटल संचालन पुलिस गिरफ्त से फरार हो गया. बताते चले कि होटल पर पुलिस की पहले से ही पैनी नजर रखी गयी थी. उन्होंने बताया कि दोनों लड़कियों से पूछताछ की जा रही है. वहीं गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ कर उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया. एसपी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल तक होटल को सील कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस मामले में बगहा पटखौली ओपी कांड संख्या 643/19 धारा 3,4,5 दर्ज किया गया है.
संचालन की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा. स्वयं बगहा प्रभारी एसपी आदित्य कुमार, मजिस्टेट के तौर पर बगहा दो राजस्व कर्मचारी जयप्रकाश प्रकाश, बगहा इंस्पेक्टर मो. इसलाम, पटखौली ओपी प्रभारी धर्मवीर कुमार भारती सहित पुलिस बल मौजूद रहे.