7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरोपित अरमान गया जेल

नरकटियागंज : दुष्कर्म के बाद गर्भवती होने और शादी के दबाव र पीड़िता को जिंदा जलाकर हत्या के मामले के आरोपित अरमान को पुलिस ने जेल भेज दिया है. इससे पूर्व पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस इस मामले में जल्द ही आरोपित को […]

नरकटियागंज : दुष्कर्म के बाद गर्भवती होने और शादी के दबाव र पीड़िता को जिंदा जलाकर हत्या के मामले के आरोपित अरमान को पुलिस ने जेल भेज दिया है. इससे पूर्व पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस इस मामले में जल्द ही आरोपित को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की तैयारी में है. एसडीपीओ सूर्यकांत चौबे ने बताया कि मामले में स्पीडी ट्रायल के तहत आरोपित को सजा दिलायी जाएगी.

इधर, बेतिया से रेफर होकर पटना जाते समय रास्ते में पीड़िता की मौत के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कर मंगलवार की देर रात शव को परिजनों के हवाले कर दिया. शव पहुंचने के साथ गांव में मातम पसर गया. बुधवार को पीड़िता का अंतिम संस्कार किया गया.
बता दें कि मंगलवार की सुबह आठ बजे अरमान अंसारी ने गांव की ही एक लड़की के शरीर पर केरोसिन छिड़क कर आग लगा दी थी. लड़की को पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से डाक्टरों नेपटना रेफर किये जाने के बाद हाजीपुर में उसकी मौत हो गयी. इधर, मृत लड़की के भाई ने शिकारपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
इसमें बताया है कि 10 दिसंबर की सुबह आठ बजे वो अपनी मां के साथ घर के पीछे बैठा था. घर के एक कमरे में उसकी बहन सोई हुई थी. गांव के ही वसीर अंसारी का बेटा अरमान अंसारी घर में घुस गया और गैलन में रखे केरोसिन छिड़क कर उसके शरीर में आग लगा दी. आरोपित शादी का झांसा देकर पीड़िता के साथ यौन शोषण कर रहा था. वह एक माह के गर्भ से थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें