बेतिया : महिला को घर में से दरवाजे पर बुलाकर छेड़खानी करने को लेकर नगर थाने की पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना नगर के नैरंगाबाग मोहल्ले की है. महिला ने पुलिस को बताया है कि वह अपने बच्चों के साथ सोयी थी.
तभी मुहल्ले का मोकिम मियां घर का दरवाजा पीटने लगा. वह छेड़खानी व अभद्र व्यवहार करने लगा. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष शशिभूषण ठाकुर ने बताया कि मामले में महिला के आवेदन पर युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.