नरकटियागंज : शिकारपुर थाना क्षेत्र के कुकुरा गांव की एक विवाहिता का अपहरण कर लिया गया है. मामले में विवाहित महिला के पिता ने शिकारपुर थाने में मामले को लेकर शिकायत की है. बताया है कि वे कुकुरा वार्ड एक के निवासी हैं. उसके ही गांव की सीता देवी और उसका बेटा विनय राम ने उसकी लड़की का अपहरण सात दिसंबर को उस वक्त कर लिया जब वह शौच करने सरेह में गयी थी.
महिला के पिता ने दिये आवेदन में यह भी बताया है कि उसकी बेटी के पति ने उसे पांच हजार रुपये भी दिया था. रुपये और आभूषण के साथ उसका अपहरण कर लिया गया है. इस संदर्भ में पूछे जाने पर शिकारपुर के प्रभारी थानाध्यक्ष प्रकाश कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.