नाजायज संबंध बनाने से मना करने पर युवती से हैवानियत, मां-बेटी के साथ मारपीट कर पीड़िता के बाल काटे

बेतिया : बिहार के बेतिया में नरकटियागंज थाना क्षेत्र में युवती के यौन शोषण के बाद जिंदा जलाने का मामला अभी थमा ही नहीं था कि युवती से हैवानियत का एक दूसरा मामला भी सामने आया है. आरोप है कि नाजायज संबंध बनाने से मना करने व दूसरे धर्म के युवक को घर में बुलाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2019 4:11 PM

बेतिया : बिहार के बेतिया में नरकटियागंज थाना क्षेत्र में युवती के यौन शोषण के बाद जिंदा जलाने का मामला अभी थमा ही नहीं था कि युवती से हैवानियत का एक दूसरा मामला भी सामने आया है. आरोप है कि नाजायज संबंध बनाने से मना करने व दूसरे धर्म के युवक को घर में बुलाने पर आरोपियों ने पीड़िता के घर पर हमला बोल दिया. पीड़िता व उसकी मां के साथ मारपीट किया गया. इतना ही नहीं पीड़िता के सिर के बाल भी काट दिए गए. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. इधर, युवती व उसकी मां को नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पीड़िता ने अपने बयान में बताया कि उसके गांव का ही सदरे आलम ने 2 माह पूर्व जबरदस्ती उसके साथ नाजायज संबंध बनाये थे और लगातार संबंध बनाने का दबाव दे रहा था. विरोध करने पर उसने पीड़िता के भाई व मां की हत्या करने की धमकी दी थी. इससे डरकर पीड़िता दिल्ली चली गयी. इधर, मां की तबीयत खराब होने की सूचना पर शनिवार को एक दूसरे धर्म के युवक के साथ वह गांव पहुंची तो इसकी सूचना पर आरोपियों ने उसके घर पर हमला बोल दिया.

पीड़िता ने बताया कि सूचना पर गोनहा पुलिस उसके घर पहुंची और उसके घर आये युवक को हिरासत में ले लिया पीड़िता का आरोप है कि पुलिस ने हमलावरों को जाने दिया वह बाद में हिरासत में लिए गये युवक को 1 लाख रुपये लेकर छोड़ दिया. एसपी के निर्देश पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version