मानव शृंखला से पहले तैयारी जरूरी : सांसद

मानव शृंखला को सफल बनाने का किया गया आह्वान बेतिया : जिलास्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक के दौरान आगामी 19 जनवरी को बनाये जाने वाले मानव श्रृंखला की सफलता को लेकर भी मंत्री मदन सहनी ने विचार विमर्श किया. सांसद डाॅ संजय जायसवाल ने कहा कि मानव श्रृंखला निर्माण के दिन एंबुलेंस के साथ ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2019 1:31 AM

मानव शृंखला को सफल बनाने का किया गया आह्वान

बेतिया : जिलास्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक के दौरान आगामी 19 जनवरी को बनाये जाने वाले मानव श्रृंखला की सफलता को लेकर भी मंत्री मदन सहनी ने विचार विमर्श किया. सांसद डाॅ संजय जायसवाल ने कहा कि मानव श्रृंखला निर्माण के दिन एंबुलेंस के साथ ही मोटरसाइकिल एंबुलेंस अत्यंत जरूरी है.

मोटरसाइकिल एंबुलेंस में ओआरएस, फर्स्ट एड सहित अन्य आवश्यक दवाईयों की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. डीइओ हरेंद्र झा ने बताया कि 19 जनवरी को जल-जीवन-हरियाली, नशामुक्ति, बाल विवाह निषेध एवं दहेज प्रथा उन्मूलन के पक्ष में राज्यव्यापी मानव श्रृंखला का आयोजन किया जायेगा. मानव श्रृंखला निर्माण की सफलता के लिए जिलास्तरीय संचालन समिति, प्रखंड स्तरीय संचालन समिति एवं पंचायत स्तरीय संचालन समिति का गठन किया जा रहा है.

बैठक में सांसद बैद्यनाथ प्रसाद महतो, विधायक राघव शरण पाण्डेय प्रकाश राय, नारायण प्रसाद, विनय बिहारी, भागीरथी देवी, जिप अध्यक्ष शैलेश गढ़वाल, अपर समाहर्ता नदंकिशोर साह, उप विकास आयुक्त रवीन्द्र नाथ प्रसाद सिंह, वन प्रमंडल पदाधिकारी, गौरव ओझा, अम्बरिष कुमार मल्ल, पुलिस अधीक्षक निताशा गुड़िया, सिविल सर्जन डाॅ0 अरूण कुमार सिन्हा सहित अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version