छात्र जीवन से दीपेंद्र ने शुरू किया था राजनीतिक सफर
भाजपा के नवमनोनीत जिलाध्यक्ष ने पार्टी को संगठित करने को बतायी अपनी प्राथमिकता बेतिया : भारतीय जनता पार्टी के नवमनोनीत जिलाध्यक्ष दीपेंद्र सर्राफ ने छात्र जीवन से राजनीतिक सफर की शुरूआत की थी. हालांकि किशोरावस्था से ही राष्ट्रीय स्वयसेवक संघ से जुड़े होने लाभ युवा नेता दीपेंद्र सर्राफ को मिला है. उन्हें बेतिया भाजपा का […]
भाजपा के नवमनोनीत जिलाध्यक्ष ने पार्टी को संगठित करने को बतायी अपनी प्राथमिकता
बेतिया : भारतीय जनता पार्टी के नवमनोनीत जिलाध्यक्ष दीपेंद्र सर्राफ ने छात्र जीवन से राजनीतिक सफर की शुरूआत की थी. हालांकि किशोरावस्था से ही राष्ट्रीय स्वयसेवक संघ से जुड़े होने लाभ युवा नेता दीपेंद्र सर्राफ को मिला है. उन्हें बेतिया भाजपा का जिलाध्यक्ष बनाया गया है.
भारतीय जनता युवा मोर्चा में आने से पहले सर्राफ अभाविप से भी जुड़े रहे है. भाजपा की राजनीति में उन्होंने नगर से लेकर राज्य कमिटी ने भी अहम भूमिका निभाई है. श्री सर्राफ ने 90 के दशक में अभाविप के जिला प्रमुख का दायित्व निभाया है. वहीं भाजपा के नगर अध्यक्ष के रूप में भी अपने दायित्वों को निभाया है.
बाद में उन्हें भाजयुमो का प्रदेश कोष्ध्यक्ष बनाया गया. सांसद डा संजय जायसवाल के प्रति समर्पित कार्यकर्ता होने का लाभ इन्हें जिलाध्यक्ष के रूप में मिला है. इधर, जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर श्री सर्राफ ने कहा कि 2020 में विस चुनाव में बेहतर प्रदर्शन उनकी प्राथमिकता है. वह संगठन के सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को साथ लेकर चलेंगे.
इधर, दीपेंद्र सर्राफ के अध्यक्ष बनाये जाने पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेणु देवी, विधायक प्रकाश राय, नारायण साह, राजेश जायसवाल, उत्कर्ष श्रीवास्तव, राणा दिलीप सिंह, राजन सोनी, रिंकी गुप्ता, पन्नालाल साह, विजय चौधरी, गोल्डी जायसवाल, शिवेंद्र शिबू समेत अन्य ने बधाई दी है.