ठंड और शीतलहर से बढ़ी ठिठुरन
सर्दी से बचने को लोग अलाव का ले रहे सहारा कुहासे की बिछी चादर बेतिया : पूस का पाला (कड़क ठंड) के बीच मंगलवार को अचानक बढ़ी शीतलहर के प्रकोप से जन जीवन अस्त-व्यस्त रहा. सरकारी व गैर सरकारी कार्यालय,स्कूल-कॉलेजों से लेकर बाजारों तक में लोगों की उपस्थिति कम रही. घर घर के बड़े बुजुर्ग […]
सर्दी से बचने को लोग अलाव का ले रहे सहारा
कुहासे की बिछी चादर
बेतिया : पूस का पाला (कड़क ठंड) के बीच मंगलवार को अचानक बढ़ी शीतलहर के प्रकोप से जन जीवन अस्त-व्यस्त रहा. सरकारी व गैर सरकारी कार्यालय,स्कूल-कॉलेजों से लेकर बाजारों तक में लोगों की उपस्थिति कम रही. घर घर के बड़े बुजुर्ग तथा छोटे बच्चों की देखभाल बढ़ गयी. पहली शीतलहर के प्रकोप का असर शहर में शहर के छावनी, राजड्योढी, कालीबाग़ व तीन लालटेन चौक पर रोज लगने वाले मजदूर बाज़ारों पर भी पड़ा.
काम की तलाश में यहां दूर दराज से पहुंचे आधे से अधिक दहाड़ी मजदूर काम काम नहीं मिलने पर निराश व मायूस होकर लौट गये. बैरिया के भितहा से आये रामनाथ बैठा, देव शरण महतो, चनपटिया खरदेउर महना के राम स्वरूप राम, बनकटवा के दिनेश पासवान आदि ने बताया कि ठंड का बढ़ा प्रकोप हम दहाड़ी मजदूरों के लिये बड़ी आफत है. जिला कृषि पदाधिकारी विजय प्रकाश ने बताया कि ऐसा मौसम लम्बा रहा तो दलहन व तिलहन के साथ आलू और मक्का की फसल के लिये नुकसानदेह हो सकता है.
कनकनी से मानव के साथ जानवर भी बेहाल
कंपकंपाती ठंड का प्रभाव मानव के साथ जानवरों पर दिखा. ठंड के साथ तेज हवा के कारण कनकनी बनी रही. आम लोगों के साथ जानवर भी बचाव के लिए प्रयासरत रहे. इस क्रम में कई जगहों पर जानवरों को इधर-उधर दुबकते देखा गया. कई जानवर तो अलाव के समीप जमे दिखे.
प्रशासन ने नहीं की अलाव की व्यवस्था : ठंप के प्रकोप के देखते हुए आम लोगों में चौक-चौराहों समेत सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाने की मांग उठने लगी है. हालांकि अब तक इस दिशा में प्रशासनिक स्तर से अलाव जलाने की व्यवस्था नहीं की गयी है. जबकि कई सार्वजनिक स्थलों व चौक-चौराहों पर एकत्र हुए लोग अपने स्तर से अलाव जलाकर उसके निकट बैठकर कंपकंपी से बचाव करते नजर आ रहे हैं.
गौनाहा में तापमान 26 डिग्री पहुंच जाने से ठंड का प्रकोप और बढ़ गया है और इस शीतलहर में ठंड हवायें काफी तेज चल रही है. जिसे लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो गया है. अचानक मौसम के बदले मिजाज से अवाम का दैनिक जीवन जीना दुश्वार हो गया है . जगह-जगह लोग अलाव का सहारा लेकर शरीर में गर्मी पहुंचाने लगे हैं .
ठिठुरते हुए विद्यालय पहुंचे छात्र-छात्राएं : नौतन प्रखंड में स्कूल जाने वाले बच्चों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. नौतन अंचलाधिकारी विवेक कुमार मिश्रा ने बताया कि ऐसे ठंड के मौसम में सभी चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था कर जलाया जायेगा.
बगहा/हरनाटांड़/वाल्मीकिनगर. सोमवार की देर शाम से ही सर्द हवा चलने ठंड का पारा चढ़ने लगा.
ठंड से लोग घरों से निकलने के लिए गर्म कपड़ों में पैक होकर निकल रहे हैं. नौरंगिया थानाध्यक्ष राजकुमार व लौकरिया थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि रात्रि में पुलिस गश्त बढ़ा दी गयी है. रात्रि में 8 बजे के बाद मुख्य मार्गों के चौराहों पर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. वाल्मीकिनगर प्रतिनिधि के अनुसार थाना क्षेत्र में अचानक मौसम ने करवट बदल ली है.