शिकारपुर थाना क्षेत्र के चेगौना गांव का मामला
नरकटियागंज : शिकारपुर थाना क्षेत्र के चेगौना गांव से एक दिन पहले गायब हुए युवक की फंदे से लटकता हुआ शव मिला है. परिजनों ने पुलिस को सूचना दिये बगैर आनन-फानन में शव को फंदे से उतार उसका अंतिम संस्कार कर दिया है. चर्चा है कि युवक ने खुद ही फंदे से लटक खुदकुशी की है. हालांकि मौके से कोई सुसाइड लेटर नहीं मिलने की बात कही जा रही है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
मृत युवक की पहचान चेगौना गांव के रामू साह के पुत्र रंजीत कुमार साह 19 वर्ष के रूप में की गयी है. मिली जानकारी के अनुसार रंजीत रविवार से ही घर से गायब था. सोमवार को उसका शव घर मे फंदे से लटका हुआ मिला. सोमवार को आनन फानन में उसका अंतिम संस्कार बलोर नदी के तट पर कर दिया गया.
इधर घटना की सूचना मिलते ही शिकारपुर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सदल बल चेंगोना गांव पहुचे और मामले में छानबीन शुरू की. श्री कुमार ने बताया की युवक गांव के ही एक युवक के साथ घूम रहा था. युवक ने खुदकुशी की है. उसकी लाश को आनन फानन में जला दिया गया है ये गंभीर मामला है पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.
