खेत से ट्रैक्टर ले जाने के विवाद में पीट कर हत्या
मझौलिया : थाना क्षेत्र के रामनगर बनकट पंचायत के नानोसती गांव के खेत में ट्रैक्टर ले जाने के विवाद में 60 वर्षीय हाकिम यादव की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. सूचना मिलते ही थाना के दरोगा उदय कुमार मृतक के दरवाजे पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए बेतिया पोस्टमार्टम के लिए […]
मझौलिया : थाना क्षेत्र के रामनगर बनकट पंचायत के नानोसती गांव के खेत में ट्रैक्टर ले जाने के विवाद में 60 वर्षीय हाकिम यादव की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. सूचना मिलते ही थाना के दरोगा उदय कुमार मृतक के दरवाजे पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए बेतिया पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजन को सौंप दिया.
मृतक की पत्नी दुखनी देवी ने थाना में आवेदन देकर गांव के ही 6 लोगों को हत्या करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने की बात बतायी है. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता ने बताया कि हत्या के कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल सकेगा. फिलहाल आवेदन नहीं मिला है आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज करते हुए हत्या के आरोपियों को गिरफ्तारी की जायेगी.