एसएसबी करेगी बेतिया राज को 42.18 करोड़ का भुगतान
बेतिया : शहर से सटे पश्चिम करगहिया में एसएसबी 65वीं बटालियन के मुख्यालय निर्माण में तीन साल से फंसी पेंच सुलझ गयी है. एसएसबी को पूर्व से हस्तांतरित 30 एकड़ जमीन के अतिरिक्त 37 एकड़ जमीन बेतिया राज प्रबन्धन मुहैया कराएगा. इसके लिये जिला भू-अर्जन कार्यालय के माध्यम से एसएसबी 65 वीं बटालियन को 42.18 […]
बेतिया : शहर से सटे पश्चिम करगहिया में एसएसबी 65वीं बटालियन के मुख्यालय निर्माण में तीन साल से फंसी पेंच सुलझ गयी है. एसएसबी को पूर्व से हस्तांतरित 30 एकड़ जमीन के अतिरिक्त 37 एकड़ जमीन बेतिया राज प्रबन्धन मुहैया कराएगा. इसके लिये जिला भू-अर्जन कार्यालय के माध्यम से एसएसबी 65 वीं बटालियन को 42.18 करोड़ रुपये का भुगतान करना होगा.
इसका निर्णय सोमवार को जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अनिल कुमार राय के नेतृत्व में स्थल जांच करने पहुंची आधे दर्जन अधिकारियों की बैठक में लिया गया.स्थल जांच व बैठक में शामिल एसडीएम विद्यानाथ पासवान ने बताया कि एसएसबी 65 बटालियन के डिप्टी कमांडेंट अरविंद कुमार चौधरी भी स्थल जांच में जिलाधिकारी डॉ. निलेश रामचन्द्र देवरे गठित दल के साथ रहे.
जिला अवर निबंधक बैद्यनाथ सिंह,डीसीएलआर सुधांशु शेखर, बेतिया के सीओ रघुवीर प्रसाद भी शामिल रहे. सीओ ने बताया कि कुल 67 एकड़ जमीन उपलब्ध हो जाने से तीन साल से लटके एसएसबी मुख्यालय का निर्माण नये वर्ष (2020) एक बड़ी उपलब्धि होगी.