दीवार तोड़ स्टूडियो से लाखों के सामान की हुई चोरी, केस

बेतिया : शहर के भोला एमपी चौक पर स्थित कलकत्ता स्टूडियो से दिवार तोडकर लाखों के सामान की चोरी कर ली गयी है. सोमवार की रात्रि में स्टूडियों की दीवार में सेंध काटकर चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है. वार्ड 27 की पार्षद रीता रवि ने बताया कि दुकान उनके पुत्र रितेश कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2019 1:07 AM

बेतिया : शहर के भोला एमपी चौक पर स्थित कलकत्ता स्टूडियो से दिवार तोडकर लाखों के सामान की चोरी कर ली गयी है. सोमवार की रात्रि में स्टूडियों की दीवार में सेंध काटकर चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है. वार्ड 27 की पार्षद रीता रवि ने बताया कि दुकान उनके पुत्र रितेश कुमार रवि की है. जिसमें चोरी होने की शिकायत उन्होंने नगर थाने में की है.

थाना को दिए गये आवेदन में बताया गया है कि मंगलवार की सुबह स्टूडियो का सफाई कर्मचारी दुकान में पहुंचा तो उसने दीवार टूटूी हुई देखी. जानकारी पर वार्ड पार्षद पति रविंद्र कुमार रवि ने देखा तो दुकान से प्रिंटर, लैपटॉप, कैमरा, इनवटर्र, बैट्री सहित कई समान चोरी कर लिए गये थे.

थानाध्यक्ष शशिभूषण ठाकुर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. दुकान के मालिक रितेश ने बताया कि सोमवारी की रात्रि वह स्टूडियो बंद कर घर गये तब तक सब ठीक था. लेकिन रात में स्टूडियो के पिछले हिस्से की दीवार के सहारे चोरी कर ली गयी है. उसने बताया कि उसके दुकान से लाखों के सामान की चोरी हुई है.

Next Article

Exit mobile version